आगरा: जनपद के थाना एत्माद्दौला घाट बाजार स्थित पेंच वाली गली में एक बार फिर से गंदे नाले का पानी भरने की समस्या बनी हुई है. इससे तंग आकर शुक्रवार को क्षेत्रीय महिलाओं ने सड़क पर लेटकर धरना प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि पिछले चार महीने से वे पार्षद, नगर निगम समेत तमाम अधिकारियों को समस्या सुना चुकी हैं, लेकिन किसी ने अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया. महिलाओं का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो महिलाएं धरने से नहीं हटेगी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया.
पिछले 3 महीने से परेशान हैं स्थानीय लोग
क्षेत्रीय महिलाओं ने बताया कि मार्च महीने से ही जलभराव की समस्या बनी हुई है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं होता है. महिलाओं का कहना है कि समस्या को लेकर नगर निगम के सभी अधिकारियों समेत मेयर नवीन जैन को भी लिखित शिकायत पत्र दे चुकी हैं. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा. महिलाओं ने बताया कि ढाई महीने से एक पंप लाकर खड़ा कर दिया गया है. उसी से पानी को नाले से निकाल कर सड़क पर फैला देते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता है. महिलाओं का कहना है कि जब तक पुराना नाला तोड़कर सही से नहीं बनवाया जाएगा, तब तक गंदा पानी यूं ही उनके घरों में घुसता रहेगा.
इसे भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर हेमा मालिनी ने की ये अपील... सुनिये क्या बोलीं
नाले के पानी से जर्जर हो रही रोड
घाट बाजार के मेन रोड पर नाला ओवरफ्लो होने से पानी गलियों और सड़कों पर फैल जाता है. वहीं धीरे-धीरे नाले के कारण आधी सड़क भी टूटती जा रही है. इससे रोड पर आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क पर नाले के पानी के कारण जाम भी लग जाता है.