ETV Bharat / state

आगरा की महिला उद्यमियों ने घर से की कारोबार की शुरुआत, लोगों का मिल रहा बेहतर रिस्पांस - आगरा में उद्यमी महिलाओं की स्टॉल

आगरा में उद्यमी महिलाएं क्रिसमस कार्निवल (Christmas carnival in Agra) का आयोजन कर उद्यम शुरू करने के अपने अनुभव साझा कर रही हैं. इसकी ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केटिंग करके अच्छा मुनाफा कमा रही हैं.

आगरा में उद्यमी महिलाओं द्वारा तैयार प्रोडक्ट
आगरा में उद्यमी महिलाओं द्वारा तैयार प्रोडक्ट
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 9:27 PM IST

आगरा की महिला उद्यमी कमा रहीं अच्छा मुनाफा

आगराः ताजनगरी में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment in Tajnagari) को लेकर उद्यमी महिलाओं ने क्रिसमस कार्निवल (Christmas carnival in Agra) का आयोजन किया. इसमें शहर की उद्यमी महिलाओं ने अपनी स्टॉल लगाई हैं. जिसमें लोगों से अपने उत्पाद की जानकारी देने के साथ ही उद्यम शुरू करने के अपने अनुभव साझा कर रही हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में क्रिसमिस कार्निवाल में शामिल उद्यमी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कम खर्चे में घर से कारोबार शुरू किया. इसकी ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केटिंग करके अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. लोगों से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है.


बता दें कि, केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार का महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के तमाम प्रयास कर रही हैं. इसके साथ ही स्टार्टअप को लेकर सरकार का विशेष जोर है. तमाम महिलाएं अपने स्किल का सही उपयोग करके घर से ही कारोबार की शुरुआत करके लाखों रुपए का कमाई कर रही हैं. ऐसे ही प्रतिभाशाली और प्रशिक्षित महिला उद्यमियों को मंच देने के लिए संस्था गर्ल बोसेज ऑफ आगरा ने क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया. जिसमें 30 महिलाओं ने अपने अपने प्रोडक्ट की स्टाल लगाई हैं.

क्रिसमस कार्निवाल की आयोजक एकता बंसल ने बताया कि, शहर की 30 महिलाओं को मंच देने के लिए कार्निवाल का आयोजन किया है. जिसमें महिला उद्यमियों के हुनर को मंच मिला है. लोगों का अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. मैं होममेड चॉकलेट बनाने का काम करती हूं. इसकी मैंने इंस्टॉल यहां लगाई है. जिसमें मेरी सास मेरा हाथ बंटाती हैं. इसके साथ ही इस कार्निवाल में बच्चों को चॉकलेट बनाना भी मैं सिखा रही हूं.


उद्यमी रचना बंसल ने बताया कि, वह मोती साबुन और स्किन केयर के प्रोडक्ट बनाती हूं. इस समय इसकी अच्छी खासी डिमांड है. जो लोग एक बार उपयोग करते हैं. वह बार-बार मंगा रहे हैं. मैं अपने होममेड साबुन और स्किन केयर प्रोडक्ट में केमिकल का उपयोग नहीं करती हूं.


उद्यमी शुभी गोयल ने बताया कि, उनकी मां कल्पना अग्रवाल बहुत फ्री रहती हैं. जिसको लेकर वो परेशान थी. वो बेहद स्वादिष्ट खाना बनाती हैं. इसलिए, उन्होंने पहले प्रीमिक्स बनाने की पूरे 5 दिन की एक वर्कशॉप को ज्वाइन कर ट्रेनिंग ली. उसके बाद प्रीमिक्स के ट्रायल शुरू किए. अब हम ब्रेकफास्ट के प्रीमिक्स, गिरेवी के प्रीमिक्स और बेबी फूड के प्रीमिक्स लेकर आए हैं.

उद्यमी नेंसी ने बताया कि, मैं हेयर एसेसरीज बनाती हूं. एक बार मैं बाजार से हेयर एसेसरीज लेकर आई थी. उसे देख कर मुझे लगा कि, क्यों ना मैं इन्हें घर पर ही बनाऊ़. तब से मैंने ऐसी हेयर एसेसरीज घर पर बनाना शुरू कर दिया. बहुत कम लागत से मैंने हेयर एसेसरीज का कारोबार शुरू किया है. जिसकी मैं ऑनलाइन मार्केटिंग करती हूं. इसकी वजह से मेरी अच्छी अर्निंग हो रही है.



यह भी पढ़ें- किरकिरी के बाद आदेश वापस, अब रात में फिर चलेंगी रोडवेज बसें, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

आगरा की महिला उद्यमी कमा रहीं अच्छा मुनाफा

आगराः ताजनगरी में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment in Tajnagari) को लेकर उद्यमी महिलाओं ने क्रिसमस कार्निवल (Christmas carnival in Agra) का आयोजन किया. इसमें शहर की उद्यमी महिलाओं ने अपनी स्टॉल लगाई हैं. जिसमें लोगों से अपने उत्पाद की जानकारी देने के साथ ही उद्यम शुरू करने के अपने अनुभव साझा कर रही हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में क्रिसमिस कार्निवाल में शामिल उद्यमी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कम खर्चे में घर से कारोबार शुरू किया. इसकी ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केटिंग करके अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. लोगों से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है.


बता दें कि, केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार का महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के तमाम प्रयास कर रही हैं. इसके साथ ही स्टार्टअप को लेकर सरकार का विशेष जोर है. तमाम महिलाएं अपने स्किल का सही उपयोग करके घर से ही कारोबार की शुरुआत करके लाखों रुपए का कमाई कर रही हैं. ऐसे ही प्रतिभाशाली और प्रशिक्षित महिला उद्यमियों को मंच देने के लिए संस्था गर्ल बोसेज ऑफ आगरा ने क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया. जिसमें 30 महिलाओं ने अपने अपने प्रोडक्ट की स्टाल लगाई हैं.

क्रिसमस कार्निवाल की आयोजक एकता बंसल ने बताया कि, शहर की 30 महिलाओं को मंच देने के लिए कार्निवाल का आयोजन किया है. जिसमें महिला उद्यमियों के हुनर को मंच मिला है. लोगों का अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. मैं होममेड चॉकलेट बनाने का काम करती हूं. इसकी मैंने इंस्टॉल यहां लगाई है. जिसमें मेरी सास मेरा हाथ बंटाती हैं. इसके साथ ही इस कार्निवाल में बच्चों को चॉकलेट बनाना भी मैं सिखा रही हूं.


उद्यमी रचना बंसल ने बताया कि, वह मोती साबुन और स्किन केयर के प्रोडक्ट बनाती हूं. इस समय इसकी अच्छी खासी डिमांड है. जो लोग एक बार उपयोग करते हैं. वह बार-बार मंगा रहे हैं. मैं अपने होममेड साबुन और स्किन केयर प्रोडक्ट में केमिकल का उपयोग नहीं करती हूं.


उद्यमी शुभी गोयल ने बताया कि, उनकी मां कल्पना अग्रवाल बहुत फ्री रहती हैं. जिसको लेकर वो परेशान थी. वो बेहद स्वादिष्ट खाना बनाती हैं. इसलिए, उन्होंने पहले प्रीमिक्स बनाने की पूरे 5 दिन की एक वर्कशॉप को ज्वाइन कर ट्रेनिंग ली. उसके बाद प्रीमिक्स के ट्रायल शुरू किए. अब हम ब्रेकफास्ट के प्रीमिक्स, गिरेवी के प्रीमिक्स और बेबी फूड के प्रीमिक्स लेकर आए हैं.

उद्यमी नेंसी ने बताया कि, मैं हेयर एसेसरीज बनाती हूं. एक बार मैं बाजार से हेयर एसेसरीज लेकर आई थी. उसे देख कर मुझे लगा कि, क्यों ना मैं इन्हें घर पर ही बनाऊ़. तब से मैंने ऐसी हेयर एसेसरीज घर पर बनाना शुरू कर दिया. बहुत कम लागत से मैंने हेयर एसेसरीज का कारोबार शुरू किया है. जिसकी मैं ऑनलाइन मार्केटिंग करती हूं. इसकी वजह से मेरी अच्छी अर्निंग हो रही है.



यह भी पढ़ें- किरकिरी के बाद आदेश वापस, अब रात में फिर चलेंगी रोडवेज बसें, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.