आगरा: जिले की विधानसभा एत्मादपुर के कस्बा बरहन में 2 महीने के बाद भी पानी की किल्लत दूर नहीं हुई है. जहां ग्रामीणों ने रविवार को खाली बर्तन रख विरोध प्रदर्शन किया. कस्बा बरहन के मोहल्ला अशोक नगर, माता मोहल्ला, बैगड़ा, हवेली मोहल्ला में सैकड़ों परिवार बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने घर-घर कनेक्शन तो कर दिया है, लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी गलियों में बिछाई गई पानी की पाइप लाइन का कनेक्शन जोड़ा नहीं गया है, जिससे पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.
जनप्रतिनिधियों का करेंगे घेराव
खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बरहन में आनेवाले जनप्रतिनिधियों का घेराव करेंगे.
पानी के लिए लगानी पड़ती है लंबी लाइन
ग्रामीणों का कहना है कि पानी लेने के लिए आधा किलोमीटर दूर लाइन लगानी पड़ती है, जिससे घरेलू कामकाज करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें- गंगा किनारे बसी है काशी, फिर भी आबादी क्यों है प्यासी