आगरा: ताजनगरी के कागरौल थाना क्षेत्र के एक गांव की महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Women attack liquor shop in Agra) हो रहा है. वीडियो में महिलाएं शराब के एक ठेका में घुस गई. उन्होंने ठेका से शराब की बोतलें निकाली और बाहर फेंक दीं. जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने कागारौल फतेहपुर सीकरी मार्ग जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची ने पुलिस जैसे तैसे उन्हें समझाकर शांत किया. महिलाओं का आरोप था कि, शराब के ठेका से गांव का माहौल खराब हो गया है. गांव के पास शराब का ठेका होने से गांव के युवा, बडे और बुजुर्ग भी शराबी हो गए हैं. शराब ठेका पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रहती है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कागरौल थाना क्षेत्र के गांव नगला हीरामन का है. कागारौल फतेहपुर सीकरी मार्ग पर गांव नगला हीरामन के पास ही देशी और अंग्रेजी शराब के ठेका संचालित हैं. जहां पर हर समय शराब खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है, जिससे माहौल खराब हो रहा है.
युवा और बुजुर्ग एक साथ बैठकर पीते हैं शराब: गांव की महिलाओं का कहना है कि, जब से गांव के पास में शराब का ठेका खुला है. तब से गांव में शराब पीने वालों की संख्या बढ गई है. हालात ऐसे हैं कि, अब गांव के युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी शराब के आदी हो गए हैं. सुबह से देर रात तक शराब के ठेका पर ग्रामीणों की भीड लगी रहती है. रास्ते में ही बैठकर लोग शराब पीते हैं. पुरुष ना तो घर का काम करते हैं और ना ही खेतों पर काम करते हैं. ठेका से शराब पीकर घर पर पहुंचने पर मारपीट और गाली गलौज करते हैं. नशे में पडे रहते हैं. जिससे महिलाएं परेशान हैं. बच्चों पर भी गलत असर पड रहा है.
एकजुट महिलाएं पहुंची शराब ठेका: महिलाओं का कहना है कि, यहां से शराब ठेका हटाने को लेकर कई बार शिकायत की. अधिकारियों से गुहार लगाई. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसलिए, शुक्रवार दोपहर में महिलाएं एकजुट होकर शराब के ठेका पर पहुंच गई. उन्होंने हंगामा किया. शराब ठेका में तोड़फोड़ की. गुस्साई महिलाओं ने शराब ठेका से बोतलें निकाली और सड़क पर फेंक दीं. महिलाओं ने सड़क पर जाम लगा दिया.
शराब ठेका संचालक ने नहीं अभी तक शिकायत: कागारौल थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिरोही ने बताया कि, शराब ठेका गांव से हटवाने को लेकर महिलाएं पहले कई बार शिकायत कर चुकी हैं. शराब ठेका बंद करने को लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किए हैं. शुक्रवार दोपहर में महिलाएं एकजुट होकर शराब के ठेका पर पहुंच गई. उन्होंने तोड़फोड़ की. शराब की बोतलें तोड़ दीं. जिससे नुकसान हुआ है. इस बारे में अभी तक ठेका संचालित करने वालों की ओर से अभी कोई भी शिकायत नहीं आई है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- इंडोनेशिया के रुद्राक्ष से होगा रामलला का अनुष्ठान, काशी की जड़ी बूटी और पंचमेवे का लगेगा भोग