ETV Bharat / state

आगरा: पिस्टल संग फोटो खिंचवाने में सीने के पार हुई गोली - agra city news

यूपी के आगरा में थाना सदर क्षेत्र में आज पिस्टल के संग फोटो खिंचवाने के दौरान बंदूक से निकली गोली महिला के सीने के आर-पार हो गई. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोली लगने से महिला हुई घायल.
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 7:31 AM IST

आगरा: मामला थाना सदर के दुर्गानगर का है, जहां फोटो खिंचवाने में चली गोली से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गोली की आवाज सुनकर वहां चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर सीओ सदर विकास जायसवाल ने मौके पर पहुंच कर जांच की.

गोली लगने से महिला हुई घायल.

क्या है पूरा मामला

  • थाना सदर के दुर्गानगर में रहने वाले फौजी विशम्भर की बहू जाह्नवी घर पर ननद और भतीजे के साथ थी.
  • जाह्नवी का पति शक्तिवीर एमबीए कर रहा है और वो दिल्ली में रहता है.
  • दो दिन पहले जब विशम्भर पुत्र से मिलने दिल्ली जा रहे थे तो उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल बहू के पास रखवा दी थी.
  • जाह्नवी ने बुधवार को अपनी ननद डाली से पिस्टल के संग फ़ोटो खींचने को कहा.
  • खेल-खेल में जाह्नवी से पिस्टल का लॉक खुल गया और अचानक पिस्टल से गोली चल गई.
  • पड़ोस की महिला के पास से पिस्टल बरामद हो गई है. उसमें एक मैगजीन कम होना घटना को संदिग्ध बना रहा है.
  • फिलहाल सीओ सदर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

आगरा: मामला थाना सदर के दुर्गानगर का है, जहां फोटो खिंचवाने में चली गोली से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गोली की आवाज सुनकर वहां चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर सीओ सदर विकास जायसवाल ने मौके पर पहुंच कर जांच की.

गोली लगने से महिला हुई घायल.

क्या है पूरा मामला

  • थाना सदर के दुर्गानगर में रहने वाले फौजी विशम्भर की बहू जाह्नवी घर पर ननद और भतीजे के साथ थी.
  • जाह्नवी का पति शक्तिवीर एमबीए कर रहा है और वो दिल्ली में रहता है.
  • दो दिन पहले जब विशम्भर पुत्र से मिलने दिल्ली जा रहे थे तो उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल बहू के पास रखवा दी थी.
  • जाह्नवी ने बुधवार को अपनी ननद डाली से पिस्टल के संग फ़ोटो खींचने को कहा.
  • खेल-खेल में जाह्नवी से पिस्टल का लॉक खुल गया और अचानक पिस्टल से गोली चल गई.
  • पड़ोस की महिला के पास से पिस्टल बरामद हो गई है. उसमें एक मैगजीन कम होना घटना को संदिग्ध बना रहा है.
  • फिलहाल सीओ सदर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
Intro:आगरा।ताजनगरी के थाना सदर क्षेत्र में आज पिस्टल के संग फ़ोटो खिंचवाने के दौरान बंदूक से निकली गोली बहु के सीने के आर पार हो गयी।गंभीर हालात में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौका मुआयना के बाद पुलिस मामले की पूरी जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।Body:मामला थाना सदर के दुर्गानगर का है।यहां रहने वाले फौजी विशम्भर की बहू जाह्नवी आज घर पर नन्द और भतीजे के साथ थी।जाह्नवी का पति शक्तीवीर एमबीए कर रहा है और उसके लिए वो दिल्ली में कोचिंग कर रहा है।दो दिन पूर्व विशम्भर पुत्र से मिलने के लिए दिल्ली जा रहे थे तो उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल को बहु के पास रखवा दिया था।सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाली जाह्नवी के लिए यह सुनहरा मौका था और आज जब सास घर के बच्चों को लेकर ऊपर के पोर्शन में नहाने गयी तो जाह्नवी ने पिस्टल निकाल ली और अपनी ननद डाली से उसकी पिस्टल के संग फ़ोटो खींचने को कहा,खेल खेल में जाह्नवी से पिस्टल का लॉक खुल गया और जब तक डाली उसकी फोटो खींचती उससे पहले ही अचानक पिस्टल से गोली चल गई।गोली लगते ही वहां चीख पुकार मच गई और स्थानीय लोगो ने आनन फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।गोली की सूचना पर सीओ सदर विकास जायसवाल मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।पड़ोस की महिला के पास से पिस्टल बरामद हो गयी है पर उसमे एक मैगजीन कम होना घटना को संदिग्ध बना रहा है।फिलहाल सीओ सदर जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे हैं।


बाईट डाली ननद

बाईट सीओ सदर विकास जायसवालConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.