ETV Bharat / state

आगरा: पटाखे की चिंगारी से लगी दो घरों में आग, महिला झुलसी - woman scorched due to fire

आगरा में थाना बाह क्षेत्र के एक गांव में पटाखे की चिंगारी से दो घरों में आग लग गई. हादसे में एक महिला झुलस गई. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

आग बुझाते दमकल कर्मी.
आग बुझाते दमकल कर्मी.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:03 AM IST

आगरा : थाना बाह क्षेत्र के बिजौली गांव में सोमवार शाम को पटाखे की चिंगारी से दो घरों में अचानक आग लग गई. हादसे में एक महिला झुलस गई. आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. हालांकि हादसे में दोनों घरों में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का आकलन किया है.

थाना बाह क्षेत्र स्थित बिजौली गांव में सोमवार शाम को छोटे बच्चे पटाखे जलाकर खेल रहे थे. अचानक पटाखों की चिंगारी गांव के ही राजेश एवं राकेश के घरों की छतों पर जा गिरी. इससे छतों पर रखे करब के बंडलों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और दो घरों तक पहुंच गई. आग की लपटों को देख घर के अंदर से सभी लोगों को बाहर निकाला गया. इसी दौरान आग की लपटों से घिरी राजेश की पत्नी नीरज बुरी तरह से झुलस गई. घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दोनों घरों में रखे बर्तन, चारपाई, कपड़े, नगदी, जेवर सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया.

आग लगने से जला घर का सामान.
आग से जला घर का सामान.

वहीं घटना की जानकारी होते ही राजस्व विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. कर्मचारियों ने मौका मुआयना कर आग से हुए नुकसान का आकलन किया. पीड़ित परिवारों ने आग से हुए नुकसान के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

दिवाली पर बरतनी होगी सावधानी

दीपावली त्यौहार को लेकर कुछ दिनों पहले से ही क्षेत्र में पटाखे जलाने शुरू हो जाते हैं. खुशियों के इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मगर पटाखों को लेकर अभिभावक पूरी तरह से सावधानी बरतें. छोटे बच्चों को हाथों में पटाखे न दें. ताकि इससे जानमाल का कोई नुकसान न होने पाए. बता दें कि पटाखों की चिंगारी से पूर्व में भी क्षेत्र में कई बड़े हादसे हो चुके हैं.

आगरा : थाना बाह क्षेत्र के बिजौली गांव में सोमवार शाम को पटाखे की चिंगारी से दो घरों में अचानक आग लग गई. हादसे में एक महिला झुलस गई. आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. हालांकि हादसे में दोनों घरों में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का आकलन किया है.

थाना बाह क्षेत्र स्थित बिजौली गांव में सोमवार शाम को छोटे बच्चे पटाखे जलाकर खेल रहे थे. अचानक पटाखों की चिंगारी गांव के ही राजेश एवं राकेश के घरों की छतों पर जा गिरी. इससे छतों पर रखे करब के बंडलों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और दो घरों तक पहुंच गई. आग की लपटों को देख घर के अंदर से सभी लोगों को बाहर निकाला गया. इसी दौरान आग की लपटों से घिरी राजेश की पत्नी नीरज बुरी तरह से झुलस गई. घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दोनों घरों में रखे बर्तन, चारपाई, कपड़े, नगदी, जेवर सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया.

आग लगने से जला घर का सामान.
आग से जला घर का सामान.

वहीं घटना की जानकारी होते ही राजस्व विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. कर्मचारियों ने मौका मुआयना कर आग से हुए नुकसान का आकलन किया. पीड़ित परिवारों ने आग से हुए नुकसान के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

दिवाली पर बरतनी होगी सावधानी

दीपावली त्यौहार को लेकर कुछ दिनों पहले से ही क्षेत्र में पटाखे जलाने शुरू हो जाते हैं. खुशियों के इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मगर पटाखों को लेकर अभिभावक पूरी तरह से सावधानी बरतें. छोटे बच्चों को हाथों में पटाखे न दें. ताकि इससे जानमाल का कोई नुकसान न होने पाए. बता दें कि पटाखों की चिंगारी से पूर्व में भी क्षेत्र में कई बड़े हादसे हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.