आगरा: आगरा के थाना सदर बाजार स्थित ग्वालियर रोड के स्वरूप नगर में बने खत्ता घर पर छावनी की कूड़ा कलेक्शन गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा हो गया. आरोप है कि गाड़ी के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक मृतका के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
प्रत्यक्षदर्शी पंकज ने बताया कि कासिम देवी (40) उसकी चाची लगती थी. वह यहां पर लकड़ी बीनने के लिए आईं थीं. इस बीच कूड़ा गाड़ी पलट गई. आरोप लगाया कि करीब एक घंटे बाद गाड़ी को हटाया गया. गाड़ी के चालक का नाम बब्लू है. उसने कहा कि हमें घर पर सूचना मिली तो हम दौड़कर आए. महिला मेरी चाची थी. उनकी मौत हो गईं. उसने मांग की कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. महिला का परिवार बेहद गरीब है. उसे मुआवजा मिलना चाहिए. इस मामले में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि मृतका के परिवार को इंसाफ मिल सके.
वहीं, इस मामले को लेकर मृतका की बेटी रूबी का कहना है कि मां लकड़ी बीनने गईं थीं. इस दौरान कूड़ा गाड़ी गिर गई. करीब एक घंटे बाद शव को निकाला गया. पुलिस बहुत देर के बाद आई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
इस मामले में थाना सदर बाजार प्रभारी का कहना है कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नही मिली हैं. परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
मेरठ में डंफर की टक्कर से बच्चे की मौत
मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव पचपेड़ा में तेज रफ्तार डंफर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में चार वर्षीय बालक अनन्त चौधरी पुत्र नितिन चौधरी की मौत हो गई जबकि नाना विकास तथा नानी संगीता मामूली रूप से घायल हो गए. चालक डंफर छोड़कर भाग निकला. परिजन शव के पोस्टमार्टम से इनकार कर रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.