ETV Bharat / state

महिला ने तालाब में कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - आगरा में महिला की मौत

आगरा जिले की बसई जगनेर थाना क्षेत्र में एक महिला ने तालाब में कूदकर जान दे दी. पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

etv bharat
बसई जगनेर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 6:05 PM IST

आगराः जिले के बसई जगनेर थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में कूदकर एक महिला ने जान दे दी. आत्महत्या की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, थाना बसई जगनेर थाना क्षेत्र के होलीपुरा गांव में रविवार सुबह करीब नौ बजे के नूर बानो (32) पत्नी सुनील खां घर पर खाना बनाने के बाद शौच करने के बहाने अपने पांच साल के मासूम बेटे को साथ लेकर गांव के पास तालाब पर गईं. उसने बच्चे को तालाब से थोड़ी दूर बैठा दिया और वह तालाब में कूद गई. महिला के तालाब में कूदने की जानकारी पर सनसनी फैल गई. महिला के तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर महिला के शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ेंः नवविवाहिता ने पंखे से लटकर दी जान, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

अभी दो दिन पहले ही मायके से लौटी थी

बताया जा रहा है कि अभी एक दो पहले ही नूर बानो अपने मायके से वापस ससुराल लौट थी. सुनील खां तमिलनाडु में मार्बल की ठेकेदारी का कार्य करता है, महिला के दो बेटे और एक बेटी है. महिला के इस आत्मघाती कदम के बारे में जानकारी पर परिवार के लोग खुलकर नहीं बता रहे हैं. थाना प्रभारी बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया है कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जिले के बसई जगनेर थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में कूदकर एक महिला ने जान दे दी. आत्महत्या की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, थाना बसई जगनेर थाना क्षेत्र के होलीपुरा गांव में रविवार सुबह करीब नौ बजे के नूर बानो (32) पत्नी सुनील खां घर पर खाना बनाने के बाद शौच करने के बहाने अपने पांच साल के मासूम बेटे को साथ लेकर गांव के पास तालाब पर गईं. उसने बच्चे को तालाब से थोड़ी दूर बैठा दिया और वह तालाब में कूद गई. महिला के तालाब में कूदने की जानकारी पर सनसनी फैल गई. महिला के तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर महिला के शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ेंः नवविवाहिता ने पंखे से लटकर दी जान, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

अभी दो दिन पहले ही मायके से लौटी थी

बताया जा रहा है कि अभी एक दो पहले ही नूर बानो अपने मायके से वापस ससुराल लौट थी. सुनील खां तमिलनाडु में मार्बल की ठेकेदारी का कार्य करता है, महिला के दो बेटे और एक बेटी है. महिला के इस आत्मघाती कदम के बारे में जानकारी पर परिवार के लोग खुलकर नहीं बता रहे हैं. थाना प्रभारी बसई जगनेर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया है कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 5, 2022, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.