ETV Bharat / state

गोली मारकर महिला ने की आत्महत्या, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र मिला - pm modi

आगरा में शुक्रवार को घर में एक महिला ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना जिले के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के शोभा नगर इलाके की है.

गोली मारकर महिला ने की आत्महत्या,
गोली मारकर महिला ने की आत्महत्या,
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 2:04 PM IST

आगरा: जिले के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कम मच गया, जब एक महिला ने बंद कमरे में खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. गोली की आवाज सुनकर मौके पहुंचे पड़ोसियों ने जब कमरे का दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए. महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी. शव के पास एक देसी तमंचा पड़ा हुआ था. साथ ही महिला के कमरे से एक पत्र भी बरामद हुआ है. इसमें महिला ने पीएम को अपना पिता बताया है. फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पूरी घटना एत्माद्दौला थाना के शोभा नगर की है. यहां 30 वर्षीय मोना द्विवेदी पत्नी धीरज द्विवेदी ने करीब 12 बजे अपने आपको कमरे बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो लोग घर की तरफ दौड़ पड़े. पास जाकर लोगों ने देखा तो मोना का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. महिला के कमरे से एक पत्र भी मिला है. इस पत्र में मृतका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पिता बताया है. घटना की सूचना पर मोना के घरवाले मौके पर पहुंचे. परिजनों ने मोना के देवर पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजन ने पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि इस संबंध सभी तथ्यों और सबूतों को जुटाया जा रहा है. एएसपी लाखन सिंह यादव का कहना था कि सुबह महिला की गोली लगने से हत्या की सूचना मिली थी. क्षेत्रीय पुलिस को मौके पर भेजा गया है. प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक क्लेश का लग रहा है. मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके पीछे जो भी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतक के परिजनों की ओर से जो तहरीर मिलेगी और जो साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

महिला ने क्या लिखा है पत्र में ?

महिला ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र में लिखा है, "मैं आप से हाथ जोड़कर मदद मांगने की गुजारिश करती हूं कि आप मेरी मन की आवाज सुनेंगे और मेरी मदद करेंगे. मैं 30 साल की महिला हूं और मेरी शादी आगरा में हुई है. मुझे मेरे देवर अंबुज द्विवेदी और जेठ पंकज द्विवेदी बहुत परेशान करते हैं. वो मुझे मारते-पीटते हैं...इनका बीजेपी नेताओं के साथ अच्छे संबंध है. जिसके चलते ये मुझे धमकी देते हैं और कहते हैं कि हमारी रिपोर्ट थाने में नहीं लिखी जाएगी. क्योंकि बीजेपी के नेता हमारी जेब में हैं. इसी डर से मैंने शादी के 14 साल काट दिए, लेकिन ये लोग मुझे रोज मारते हैं. पति और परिवार की बदनामी के चलते मैंने ये बात किसी को नहीं बताई. लेकिन अब मुझे अगर कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी देवर अंबुज और जेठ पंकज पर होगी. मैं प्रधानमंत्री-सीएम योगी से हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगा रही हूं.

महिला ने पत्र में लिखा है कि "मैं प्रधानमंत्रीजी आपसे प्रार्थना करती हूं कि मुझे इंसाफ दिलाएं. अगर मुझे इन लोगों ने मार दिया तो आप इंसाफ करेंगे..मैं जीना चाहती हूं. मेरे 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं. मैंने अत्याचार के खिलाफ आवाज इसलिए भी नहीं उठाई कि मुझे डर था कि कहीं मेरे पति मुझे छोड़ न दें. देवर अंबुज मुझे धमकी देता है अगर घर की बात बाहर गई तो वह मुझे मार देगा...मैं प्रधानमंत्रीजी आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि आप मेरी रक्षा करें.

पत्र.
पत्र.
पत्र.
पत्र.

इसे भी पढ़ें: आगरा में बोले डिप्‍टी सीएम, 15 अगस्‍त तक राज्‍य के सभी विवि में परीक्षाएं कराने का लक्ष्‍य

आगरा: जिले के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कम मच गया, जब एक महिला ने बंद कमरे में खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. गोली की आवाज सुनकर मौके पहुंचे पड़ोसियों ने जब कमरे का दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए. महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी. शव के पास एक देसी तमंचा पड़ा हुआ था. साथ ही महिला के कमरे से एक पत्र भी बरामद हुआ है. इसमें महिला ने पीएम को अपना पिता बताया है. फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पूरी घटना एत्माद्दौला थाना के शोभा नगर की है. यहां 30 वर्षीय मोना द्विवेदी पत्नी धीरज द्विवेदी ने करीब 12 बजे अपने आपको कमरे बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो लोग घर की तरफ दौड़ पड़े. पास जाकर लोगों ने देखा तो मोना का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. महिला के कमरे से एक पत्र भी मिला है. इस पत्र में मृतका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पिता बताया है. घटना की सूचना पर मोना के घरवाले मौके पर पहुंचे. परिजनों ने मोना के देवर पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजन ने पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि इस संबंध सभी तथ्यों और सबूतों को जुटाया जा रहा है. एएसपी लाखन सिंह यादव का कहना था कि सुबह महिला की गोली लगने से हत्या की सूचना मिली थी. क्षेत्रीय पुलिस को मौके पर भेजा गया है. प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक क्लेश का लग रहा है. मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके पीछे जो भी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतक के परिजनों की ओर से जो तहरीर मिलेगी और जो साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

महिला ने क्या लिखा है पत्र में ?

महिला ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र में लिखा है, "मैं आप से हाथ जोड़कर मदद मांगने की गुजारिश करती हूं कि आप मेरी मन की आवाज सुनेंगे और मेरी मदद करेंगे. मैं 30 साल की महिला हूं और मेरी शादी आगरा में हुई है. मुझे मेरे देवर अंबुज द्विवेदी और जेठ पंकज द्विवेदी बहुत परेशान करते हैं. वो मुझे मारते-पीटते हैं...इनका बीजेपी नेताओं के साथ अच्छे संबंध है. जिसके चलते ये मुझे धमकी देते हैं और कहते हैं कि हमारी रिपोर्ट थाने में नहीं लिखी जाएगी. क्योंकि बीजेपी के नेता हमारी जेब में हैं. इसी डर से मैंने शादी के 14 साल काट दिए, लेकिन ये लोग मुझे रोज मारते हैं. पति और परिवार की बदनामी के चलते मैंने ये बात किसी को नहीं बताई. लेकिन अब मुझे अगर कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी देवर अंबुज और जेठ पंकज पर होगी. मैं प्रधानमंत्री-सीएम योगी से हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगा रही हूं.

महिला ने पत्र में लिखा है कि "मैं प्रधानमंत्रीजी आपसे प्रार्थना करती हूं कि मुझे इंसाफ दिलाएं. अगर मुझे इन लोगों ने मार दिया तो आप इंसाफ करेंगे..मैं जीना चाहती हूं. मेरे 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं. मैंने अत्याचार के खिलाफ आवाज इसलिए भी नहीं उठाई कि मुझे डर था कि कहीं मेरे पति मुझे छोड़ न दें. देवर अंबुज मुझे धमकी देता है अगर घर की बात बाहर गई तो वह मुझे मार देगा...मैं प्रधानमंत्रीजी आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि आप मेरी रक्षा करें.

पत्र.
पत्र.
पत्र.
पत्र.

इसे भी पढ़ें: आगरा में बोले डिप्‍टी सीएम, 15 अगस्‍त तक राज्‍य के सभी विवि में परीक्षाएं कराने का लक्ष्‍य

Last Updated : Jul 3, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.