आगरा: राजस्थान सीमा से सटे थाना बसई जगनेर क्षेत्र के होलीपुरा बाघौर के जंगलों के पास खेत में सूखे कुएं में गिरे लकड़बग्घे को शुक्रवार को वाइल्ड लाइफ एसओएस और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू कर बाहर निकाला. क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले लकड़बग्घा कुएं में गिर गया था. जानकारी होने पर उन्होंने अपने प्रयासों से उसे बाहर निकलना चाहा, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हुई. इसके बाद वाइल्ड लाइफ एसओएस और वन विभाग की टीम को सूचना दी.
100 किमी का सफर तय कर पहुंची टीम
सूचना मिलने पर शुक्रवार दोपहर बारह बजे 6 सदस्यीय टीम 100 किमी का सफर तय करके मौके पर पहुंची और लकड़बग्घे को सकुशल बाहर निकलने के लिए जुट गई. वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस भी आ गई और रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने में वाइल्ड लाइफ एसओएस को टीम की मदद करने में लग गई. इसके बाद वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने वन विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद लकड़बग्घे को पिंजरे में बंद करके सकुशल बाहर निकलने निकाला.
ये भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बाइक चालक की मौत
बाघौर के जगलों के छोड़ने ले गई टीम
वाइल्ड लाइफ एसओएस कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजुराज एम.वी ने बताया की पास में ही होलिपुरा बाघौर का करीब 1400 हेक्टेयर का जंगल है, उसमें ही लकड़बग्घे को छोड़ने ले जा रहे हैं.