ETV Bharat / state

प्रेमिका के साथ इश्क लड़ाना सिपाही को पड़ा भारी, पत्नी ने रंगे हाथ दबोचा - Flirt with girlfriend cost soldier

आगरा में एक सिपाही को प्रेमिका के साथ इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया. जहां सिपाही की पत्नी ने उन दोनों को रंगे हाथ धर दबोचा. मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 7:22 PM IST

आगरा: जिले के एक सिपाही को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ देर रात को टेड़ी बगिया क्षेत्र के एक घर में रंगे हाथ दबोच लिया. जिसके बाद पत्नी ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पत्नी और पति दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस सिपाही को अपने साथ थाने ले आई. वहीं, पत्नी ने सिपाही के खिलाफ थाना एत्माद्दौला में प्रार्थना पत्र दिया है. इसी के साथ पत्नी ने पति की शिकायत एसएसपी से भी की है. बताया जा रहा है कि सिपाही आगरा में क्राइम ब्रांच में तैनात है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा की एक महिला की शादी पुलिस में तैनात रियाजुद्दीन से 2016 में हुई थी. महिला के 2 बच्चे भी हैं जिनमें 6 साल की बेटी और 12 साल का बेटा है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति का किसी महिला से अफेयर चल रहा था. इसकी जानकारी उसे एक रात को तब हुई. जब उसका पति फोन पर किसी दूसरी महिला से बात कर रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी ने उनकी बातचीत सुन ली. कई बार उसने अपने पति को ऐसा करने से रोका लेकिन उसके सिपाही पति ने महिला की एक न सुनी और कई बार उसके साथ अभद्रता भी की. जिस पर महिला ने थाना शाहगंज में शिकायत भी की थी, लेकिन महिला के पति के पुलिस में होने के कारण थाने में दोनों के बीच समझौता करा दिया गया.

पीड़ित महिला के अनुसार उसे जानकारी मिली कि उसके पति का टेढ़ी बगिया क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से अफेयर चल रहा है और वह रात को उस महिला के घर पर मौजूद है. ऐसे में वह शनिवार रात को थाना एत्माद्दौला पहुंची. जहां पर उसने इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की. इसके बाद एक एसआई, 2-3 सिपाही और एक महिला सिपाही के साथ पत्नी अपने पति की प्रेमिका के घर आ धमकी. पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो दूसरी महिला ने दरवाजा खोला. दरवाजे खुलते ही पत्नी सीधे घर के अंदर चली गई. जहां पर उसका पति भी मौजूद था. यह देखकर वह आग बबूला हो गई और पति से कहासुनी करने लगी. इस दौरान पति और पत्नी में मारपीट भी हुई. यह देख पुलिस महिला के सिपाही पति को अपने साथ थाना एत्माद्दौला ले आई और हवालात में बंद कर दिया.

थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजकुमार का कहना है कि आरोपी सिपाही के खिलाफ उसकी पत्नी ने प्रार्थना पत्र दिया है और इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. वही इस मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से भी करनी चाही, लेकिन एसएसपी से मुलाकात न हो पाने के कारण महिला को सोमवार सुबह 9 बजे का समय दिया गया है. गौरतलब है कि महिला सोमवार को एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत करेगी.

इसे भी पढे़ं- किन्नर के साथ स्कूटर पर घूम रहा था पति, पत्नी ने सरेराह चप्पलों से की पिटाई

आगरा: जिले के एक सिपाही को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ देर रात को टेड़ी बगिया क्षेत्र के एक घर में रंगे हाथ दबोच लिया. जिसके बाद पत्नी ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पत्नी और पति दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस सिपाही को अपने साथ थाने ले आई. वहीं, पत्नी ने सिपाही के खिलाफ थाना एत्माद्दौला में प्रार्थना पत्र दिया है. इसी के साथ पत्नी ने पति की शिकायत एसएसपी से भी की है. बताया जा रहा है कि सिपाही आगरा में क्राइम ब्रांच में तैनात है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा की एक महिला की शादी पुलिस में तैनात रियाजुद्दीन से 2016 में हुई थी. महिला के 2 बच्चे भी हैं जिनमें 6 साल की बेटी और 12 साल का बेटा है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति का किसी महिला से अफेयर चल रहा था. इसकी जानकारी उसे एक रात को तब हुई. जब उसका पति फोन पर किसी दूसरी महिला से बात कर रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी ने उनकी बातचीत सुन ली. कई बार उसने अपने पति को ऐसा करने से रोका लेकिन उसके सिपाही पति ने महिला की एक न सुनी और कई बार उसके साथ अभद्रता भी की. जिस पर महिला ने थाना शाहगंज में शिकायत भी की थी, लेकिन महिला के पति के पुलिस में होने के कारण थाने में दोनों के बीच समझौता करा दिया गया.

पीड़ित महिला के अनुसार उसे जानकारी मिली कि उसके पति का टेढ़ी बगिया क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से अफेयर चल रहा है और वह रात को उस महिला के घर पर मौजूद है. ऐसे में वह शनिवार रात को थाना एत्माद्दौला पहुंची. जहां पर उसने इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की. इसके बाद एक एसआई, 2-3 सिपाही और एक महिला सिपाही के साथ पत्नी अपने पति की प्रेमिका के घर आ धमकी. पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो दूसरी महिला ने दरवाजा खोला. दरवाजे खुलते ही पत्नी सीधे घर के अंदर चली गई. जहां पर उसका पति भी मौजूद था. यह देखकर वह आग बबूला हो गई और पति से कहासुनी करने लगी. इस दौरान पति और पत्नी में मारपीट भी हुई. यह देख पुलिस महिला के सिपाही पति को अपने साथ थाना एत्माद्दौला ले आई और हवालात में बंद कर दिया.

थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजकुमार का कहना है कि आरोपी सिपाही के खिलाफ उसकी पत्नी ने प्रार्थना पत्र दिया है और इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. वही इस मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से भी करनी चाही, लेकिन एसएसपी से मुलाकात न हो पाने के कारण महिला को सोमवार सुबह 9 बजे का समय दिया गया है. गौरतलब है कि महिला सोमवार को एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत करेगी.

इसे भी पढे़ं- किन्नर के साथ स्कूटर पर घूम रहा था पति, पत्नी ने सरेराह चप्पलों से की पिटाई

Last Updated : Nov 20, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.