ETV Bharat / state

'दम मारो दम' एक्ट्रेस जीनत अमान के राजनीति में न आने की यह है वजह - ताजमहल संस्मरण

ताज नगरी कहलाने वाले आगरा के 'द गुरमिट क्लब ऑफ आगरा' में खानपान पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शामिल हुईं. 70-80 दशक में मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने यहां अपने खानपान के बारे में बताया और राजनीति में न आने को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए.

एक्ट्रेस जीनत अमान
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 4:33 AM IST

आगरा: 'द गुरमिट क्लब ऑफ आगरा' के खानपान पर आयोजित एक विशेष कार्यशाला में मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शामिल हुईं. 70-80 दशक में मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने यहां अपने खानपान के बारे में बताया और राजनीति में न आने को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए.

जीनत अमान ने बताई राजनीति में न आने की वजह
  • जीनत अमान ने बताया कि वह सबसे ज्यादा दाल और सलाद खाना पसंद करती हैं.
  • कार्यशाला में मीडिया से रूबरू होने पर अभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि 70-80 का दशक अपने आप में बहुत अच्छा था.
  • आज अभी का दशक भी बहुत बढ़िया है.
  • जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि अभी हाल में तमाम अभिनेता और अभिनेत्री राजनीतिक पार्टियों को ज्वाइन कर रहे हैं. पॉलिटिक्स में आ रहे हैं. आप भी क्या फ्यूचर में पॉलिटिक्स में आएंगी?
  • इस पर जीनत अमान ने कहा- हां, मुझे भी इस लोक सभा इलेक्शन से पहले कई जगह से ऑफर मिले थे, लेकिन मैंने इनकार कर दिया, क्योंकि पॉलिटिक्स के लिए एक मिजाज होना चाहिए.
  • मेरा मिजाज पॉलिटिक्स के लिए नहीं है.
  • वहीं आज के कई बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में भी अपनी पसंद बताई.

मीडिया से रूबरू होने पर मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने आगरा आकर ताजमहल देखने के अपने संस्मरण भी साझा किए. उन्होंने कहा कि वह कई बार आगरा आकर ताज महल देख चुकी हैं. इसके साथ ही अपने टीन एज में वह ताजमहल चाय की भी मॉडलिंग कर चुकी हैं. इसलिए ताजमहल से उनका लगाव बहुत ही पुराना है. इसके साथ ही जीनत अमान ने अपनी तमाम फिल्म के बारे में भी बताया और उसके किस्से भी महिलाओं से साझा किया. द गुरमिट क्लब ऑफ आगरा की सदस्य महिलाओं ने अभिनेत्री जीनत अमान को अपने हाथों से तैयार किए गए नमकीन, अचार सहित अन्य तमाम चीजों को उपहार में दिया.

इस वर्कशॉप में डॉ. रेणुका डंग ने माइक्रोग्रीन्स की जानकारी दी. वर्कशॉप में बताया गया कि धनिया, तुलसी, पुदीना, सौंप, मैथी, खीरा, ककड़ी, टमाटर का भारतीय रसोई में खास जगह हैं. यदि अपनी छत, बरामदे या गमलों में खुद गार्डन करके उगाया जाए तो ताजी हरी सब्जियां और औषधि पौधों से अपने परिवार की सेहत को सुधारा जा सकता है. उसका अच्छी तरह से ख्याल रखा जा सकता है.

आगरा: 'द गुरमिट क्लब ऑफ आगरा' के खानपान पर आयोजित एक विशेष कार्यशाला में मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शामिल हुईं. 70-80 दशक में मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने यहां अपने खानपान के बारे में बताया और राजनीति में न आने को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए.

जीनत अमान ने बताई राजनीति में न आने की वजह
  • जीनत अमान ने बताया कि वह सबसे ज्यादा दाल और सलाद खाना पसंद करती हैं.
  • कार्यशाला में मीडिया से रूबरू होने पर अभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि 70-80 का दशक अपने आप में बहुत अच्छा था.
  • आज अभी का दशक भी बहुत बढ़िया है.
  • जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि अभी हाल में तमाम अभिनेता और अभिनेत्री राजनीतिक पार्टियों को ज्वाइन कर रहे हैं. पॉलिटिक्स में आ रहे हैं. आप भी क्या फ्यूचर में पॉलिटिक्स में आएंगी?
  • इस पर जीनत अमान ने कहा- हां, मुझे भी इस लोक सभा इलेक्शन से पहले कई जगह से ऑफर मिले थे, लेकिन मैंने इनकार कर दिया, क्योंकि पॉलिटिक्स के लिए एक मिजाज होना चाहिए.
  • मेरा मिजाज पॉलिटिक्स के लिए नहीं है.
  • वहीं आज के कई बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में भी अपनी पसंद बताई.

मीडिया से रूबरू होने पर मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने आगरा आकर ताजमहल देखने के अपने संस्मरण भी साझा किए. उन्होंने कहा कि वह कई बार आगरा आकर ताज महल देख चुकी हैं. इसके साथ ही अपने टीन एज में वह ताजमहल चाय की भी मॉडलिंग कर चुकी हैं. इसलिए ताजमहल से उनका लगाव बहुत ही पुराना है. इसके साथ ही जीनत अमान ने अपनी तमाम फिल्म के बारे में भी बताया और उसके किस्से भी महिलाओं से साझा किया. द गुरमिट क्लब ऑफ आगरा की सदस्य महिलाओं ने अभिनेत्री जीनत अमान को अपने हाथों से तैयार किए गए नमकीन, अचार सहित अन्य तमाम चीजों को उपहार में दिया.

इस वर्कशॉप में डॉ. रेणुका डंग ने माइक्रोग्रीन्स की जानकारी दी. वर्कशॉप में बताया गया कि धनिया, तुलसी, पुदीना, सौंप, मैथी, खीरा, ककड़ी, टमाटर का भारतीय रसोई में खास जगह हैं. यदि अपनी छत, बरामदे या गमलों में खुद गार्डन करके उगाया जाए तो ताजी हरी सब्जियां और औषधि पौधों से अपने परिवार की सेहत को सुधारा जा सकता है. उसका अच्छी तरह से ख्याल रखा जा सकता है.

Intro:आगरा.
'द गुरमिट क्लब ऑफ आगरा' की खानपान पर आयोजित एक विशेष कार्यशाला में मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शामिल हुई.70 से 80 दशक की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने अपने खानपान के बारे में बताया कि वह सबसे ज्यादा दाल और सलाद को खाना पसंद करती है. कार्यशाला में मीडिया से रूबरू होने पर अभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि 70 और 80 का दशक भी अपने आप में बहुत अच्छा था और अब अभी का दशक भी बहुत बढ़िया है. जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि अभी हाल में तमाम अभिनेता और अभिनेत्री राजनीतिक पार्टियों को ज्वाइन कर रहे हैं. पॉलिटिक्स में आ रहे हैं. आप भी क्या फ्यूचर में पॉलिटिक्स में आएंगी. इस पर जीनत अमान ने कहा हां मुझे भी इस लोक सभा इलेक्शन से पहले कई जगह से ऑफर मिले थे. लेकिन मैंने इनकार कर दिया, क्योंकि पॉलिटिक्स के लिए एक मिजाज होना चाहिए. मेरा मिजाज पॉलिटिक्स के लिए नहीं है. जब अभिनेत्री जीनत अमान से यह सवाल पूछा गया कि आप अभी किस पॉलिटिकल नेता को ज्यादा पसंद करती हैं. तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. जीनत अमान से यह सवाल किया गया कि इस दशक में आप किस अभिनेता को ज्यादा पसंद करती हैं तो उन्होंने कहा कि सभी अलग-अलग रोल में बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. जैसे संजू फिल्म रणबीर कपूर ने बहुत अच्छा काम किया है. वैसे ही लीला भंसाली की तमाम फिल्मों में रणवीर सिंह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. यह सब का अपना अलग अलग काम है.





Body:आगरा के एक होटल में आयोजित द गुरमिट क्लब ऑफ आगरा की वर्कशॉप में डॉ. रेणुका डंग ने माइक्रोग्रीन्स की जानकारी दी. वर्कशॉप में बताया गया कि धनिया, तुलसी, पुदीना, सौंप, मैथी, खीरा, ककड़ी, टमाटर का भारतीय रसोई में खास जगह हैं. यदि अपनी छत, बरामदे या गमलों में खुद गार्डन करके उगाया जाए तो ताजी हरी सब्जियां और औषधि पौधों से अपने परिवार की सेहत को सुधारा जा सकता है. उसका अच्छी तरह से ख्याल रखा जा सकता है.
मीडिया से रूबरू होने पर मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने आगरा आकर ताजमहल देखने के अपने संस्मरण भी साझा किए. उन्होंने कहा कि वह कई बार आगरा आकर ताज महल देख चुकी हैं. इसके साथ ही अपने टीन एज में वह ताजमहल चाय की भी मॉडलिंग कर चुकी हैं. इसलिए ताजमहल से उनका लगाव बहुत ही पुराना है. इसके साथ ही जीनत अमान ने अपनी तमाम फिल्म के बारे में भी बताया और उसके किस्से भी महिलाओं के से साझा किए. द गुरमिट क्लब ऑफ आगरा की सदस्य महिलाओं ने अभिनेत्री जीनत अमान को अपने हाथों से तैयार किए गए, नमकीन, अचार सहित अन्य तमाम चीजों को उपहार में दिया.



Conclusion:मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान की बाइट.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.