ETV Bharat / state

आगरा के इन इलाकों में 11 मार्च को बंद रहेगी पानी की सप्लाई - Water supply stop on 11 March in Agra

उत्तर प्रदेश आगरा जिले में भूमिगत और अंडरग्राउंड टैंक की सफाई को लेकर 11 मार्च को पोषित इलाकों में जलापूर्ति नहीं की जाएगी. जलकल विभाग ने जनता से 1 दिन पहले पानी भंडारण करने की अपील भी की है.

आगरा में पानी की सप्लाई बंद
आगरा में पानी की सप्लाई बंद
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 1:37 PM IST

आगरा: जिले के शाहगंज क्षेत्र में जलकल विभाग 11 मार्च को शाहगंज प्रथम जोनल पंपिंग स्टेशन के भूमिगत और अंडरग्राउंड टैंक की सफाई कराने जा रहा है, जिसके चलते 11 मार्च को शाहगंज क्षेत्र के पोषित कई इलाकों में पानी की जलापूर्ति बाधित रहेगी. जलकल विभाग ने जनता से 10 मार्च को पानी के भंडारण की अपील भी की है, ताकि जनता को पानी की की समस्या से दो-चार ना होना पड़े.

गर्मी के मौसम में विभाग द्वारा होती है सफाई

गर्मी का मौसम आते ही जलकल विभाग समय-समय पर ताजनगरी के भूमिगत और अंडरग्राउंड टैंको की सफाई कराता है . इससे पहले लोहामंडी, दयाल बाग, लॉयर्स कॉलोनी इत्यादि टंकियों की सफाई हो चुकी है. इसी को लेकर विभाग द्वारा शाहगंज प्रथम जोनल पंपिंग स्टेशन के टैंकों की सफाई 11 मार्च को कराएगा.

इस तरह रहेगा शिड्यूल

10 मार्च बुधवार शाम तक जलकल विभाग पानी की सप्लाई को सामान्य रखेगा. 11 मार्च गुरुवार को सुबह सप्लाई देने की कोशिश की जाएगी, वहीं इसके बाद शाम को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. 12 मार्च को शाहगंज क्षेत्र को सुबह से जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी .

ये इलाके रहेंगे प्रभावित

11 मार्च को जलकल विभाग द्वारा की जा रही टैंकों की सफाई को लेकर शाहगंज क्षेत्र के नगला मोहन, शांति नगर, रूई की मंडी, वाल्मीकि बस्ती, भोगीपुरा, इन्द्रा नगर, हमीद नगर, चार बाग रेलवे किनारा आदि इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी .

आगरा: जिले के शाहगंज क्षेत्र में जलकल विभाग 11 मार्च को शाहगंज प्रथम जोनल पंपिंग स्टेशन के भूमिगत और अंडरग्राउंड टैंक की सफाई कराने जा रहा है, जिसके चलते 11 मार्च को शाहगंज क्षेत्र के पोषित कई इलाकों में पानी की जलापूर्ति बाधित रहेगी. जलकल विभाग ने जनता से 10 मार्च को पानी के भंडारण की अपील भी की है, ताकि जनता को पानी की की समस्या से दो-चार ना होना पड़े.

गर्मी के मौसम में विभाग द्वारा होती है सफाई

गर्मी का मौसम आते ही जलकल विभाग समय-समय पर ताजनगरी के भूमिगत और अंडरग्राउंड टैंको की सफाई कराता है . इससे पहले लोहामंडी, दयाल बाग, लॉयर्स कॉलोनी इत्यादि टंकियों की सफाई हो चुकी है. इसी को लेकर विभाग द्वारा शाहगंज प्रथम जोनल पंपिंग स्टेशन के टैंकों की सफाई 11 मार्च को कराएगा.

इस तरह रहेगा शिड्यूल

10 मार्च बुधवार शाम तक जलकल विभाग पानी की सप्लाई को सामान्य रखेगा. 11 मार्च गुरुवार को सुबह सप्लाई देने की कोशिश की जाएगी, वहीं इसके बाद शाम को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. 12 मार्च को शाहगंज क्षेत्र को सुबह से जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी .

ये इलाके रहेंगे प्रभावित

11 मार्च को जलकल विभाग द्वारा की जा रही टैंकों की सफाई को लेकर शाहगंज क्षेत्र के नगला मोहन, शांति नगर, रूई की मंडी, वाल्मीकि बस्ती, भोगीपुरा, इन्द्रा नगर, हमीद नगर, चार बाग रेलवे किनारा आदि इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.