आगरा: ताजनगरी में सोमवार शाम आधे शहर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई. जलकल विभाग की ओर से सिकंदरा वाटर वर्क्स की मेन पाइपलाइन की मरम्मत और वॉल बदलने का काम किया जा रहा है. जलकल विभाग हलवाई की बगीची पर पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत कर रहा है. हालांकि इसके लिए जलकल अधिकारियों ने जनता से अपील की थी कि पहले ही अतिरिक्त पानी भरकर रख लें. मंगलवार सुबह भी इस इलाके में पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी. जलकल के टैंकर को जनता मंगवा सकती है.
जलकल विभाग महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि सिकंदरा वाटर वर्क्स से हलवाई की बगीची से होकर जाने वाली मेन राइजिंग लाइन पर लीकेज की मरम्मत और वॉल बदलने का काम किया जा रहा है. इस वजह से सोमवार शाम और मंगलवार सुबह तक 24 घंटे पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. सोमवार सुबह की आपूर्ति के बाद पाइपलाइन को पंप लगाकर खाली करने का काम किया जा रहा है. इसके बाद पाइप में वेल्डिंग की जाएगी और वॉल्व फिट किया जाएगा. रात भर कर्मचारी काम करेंगे. जब काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद ही क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जाएगी.
ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
सिकंदरा क्षेत्र, लॉयर्स कॉलोनी, संजय प्लेस, भगवान टॉकीज, निर्भय नगर, लोहामंडी, नगला पदी, हलवाई की बगीची, सूर्य नगर, कोठी मीना बाजार, घटिया आजम खां, शाहगंज, बोदला, रामनगर, जगदीशपुरा, किशोरपुरा, केदार नगर, लोहा मंडी के क्षेत्र के आसपास के अन्य इलाकों में भी पेयजल की आपूर्ति नहीं की गई है.
जानकारी के अनुसार, सिकंदरा वाटर वर्क्स से 210 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है, जिससे आधे शहर में पेयजल आपूर्ति होती है. सिकंदरा में द्वितीय जल संस्थान से 140 एमएलडी गंगाजल और 70 एमएलडी यमुना जल शुद्ध करके सप्लाई किया जाता है, लेकिन पाइपलाइन की मरम्मत और वॉल बदलने की वजह से 24 घंटे तक पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है.