ETV Bharat / state

आगरा में रोडवेज बसों में डीजल की जगह भरा गया पानी, जांच शुरू

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 11:11 PM IST

यूपी के आगरा जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीच रास्ते में रोडवेज की बसें रुक गईं. जांच करने पर पता चला कि ताज डिपो में डीजल की जगह बसों में पानी भरा गया था.

डीजल टैंक से निकला पानी.

आगरा: रोडवेज विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आगरा के ताज डिपो में आईओसी के डीजल टैंक में डीजल की जगह पानी भर दिया गया. यह पानी मिला डीजल जब रोडवेज की बसों में डाला गया तो बसें बीच सफर में ही बंद हो गई.

मामले की जानकारी देते सेवा प्रबंधक.

छानबीन में लापरवाही उजागर होने पर रोडवेज विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आशंका यह भी है कि कर्मचारियों ने डीजल चोरी किया और शार्टेज को पूरा करने के लिए टैंक में पानी मिला दिया.

क्या है पूरा मामला
ईदगाह पर ताज डिपो के एक डीजल पंप में प्रॉब्लम थी. विभाग का कहना है कि काफी समय से डीजल लीकेज हो रहा था. इसलिए आइओसी के ठेकेदार के जरिए उस डीजल पंप को सही कराया जा रहा था. उसी दौरान सही डीजल पंप की जांच के लिए गलती से पानी टैंक में भर गया, इससे यह गड़बड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें: आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर लाए गए 30 और कैदी

उत्तर प्रदेश परिवहन के क्षेत्रीय मंडल कार्यालय (आगरा) के सेवा प्रबंधक एसपी सिंह का कहना है कि ताज डिपो के जिस डीजल पंप में समस्या थी, उसका मैकेनिक पानी से हाइड्रोटेस्ट कर रहा था. उसी समय गलती से सही टैंक में पानी का कनेक्शन हो गया. जिससे उसमें 2000 लीटर पानी भर गया. उस पंप से जब गाड़ियों में डीजल भरा गया तो वह गाड़ियां भी प्रभावित हुई. इससे नौ रोडवेज की बसें बंद हो गई थी. उन्हें दुरुस्त करके गुरुवार देर शाम फिर से सड़क पर उतार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आगरा: यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासनिक अधिकारियों ने डाला डेरा

हमारे यहां डीजल के ऑपरेटिंग कंप्यूटर सिस्टम से होती है, इसलिए डीजल चोरी करना संभव नहीं है. डिपो में जो अंडर ग्राउंड टैंक है. उसका मेंटेनेंस आईओसी ही करती है. आईओसी के वेंडर की गलती से यह हुआ है. इस बारे में हमने रिपोर्ट बना करके आईओसी को भेज दी है. इसके आधार पर अब आईओसी ही अपने वेंडर के खिलाफ कार्रवाई करेगी. हमारा जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई भी आईओसी के जरिए की जाएगी.
-एसपी सिंह, सेवा प्रबंधक, क्षेत्रीय मंडल कार्यालय, आगरा

रोडवेज की बसों में डीजल के साथ पानी भरने के मामले से लखनऊ के अधिकारी नाराज हैं. क्योंकि रोडवेज की बसें जहां की तहां खड़ी हो गई थीं, जिससे यात्रियों को भी परेशानी हुई थी. अब रोडवेज विभाग में डीजल चोरी करने की भी संभावना को लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

आगरा: रोडवेज विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आगरा के ताज डिपो में आईओसी के डीजल टैंक में डीजल की जगह पानी भर दिया गया. यह पानी मिला डीजल जब रोडवेज की बसों में डाला गया तो बसें बीच सफर में ही बंद हो गई.

मामले की जानकारी देते सेवा प्रबंधक.

छानबीन में लापरवाही उजागर होने पर रोडवेज विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आशंका यह भी है कि कर्मचारियों ने डीजल चोरी किया और शार्टेज को पूरा करने के लिए टैंक में पानी मिला दिया.

क्या है पूरा मामला
ईदगाह पर ताज डिपो के एक डीजल पंप में प्रॉब्लम थी. विभाग का कहना है कि काफी समय से डीजल लीकेज हो रहा था. इसलिए आइओसी के ठेकेदार के जरिए उस डीजल पंप को सही कराया जा रहा था. उसी दौरान सही डीजल पंप की जांच के लिए गलती से पानी टैंक में भर गया, इससे यह गड़बड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें: आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर लाए गए 30 और कैदी

उत्तर प्रदेश परिवहन के क्षेत्रीय मंडल कार्यालय (आगरा) के सेवा प्रबंधक एसपी सिंह का कहना है कि ताज डिपो के जिस डीजल पंप में समस्या थी, उसका मैकेनिक पानी से हाइड्रोटेस्ट कर रहा था. उसी समय गलती से सही टैंक में पानी का कनेक्शन हो गया. जिससे उसमें 2000 लीटर पानी भर गया. उस पंप से जब गाड़ियों में डीजल भरा गया तो वह गाड़ियां भी प्रभावित हुई. इससे नौ रोडवेज की बसें बंद हो गई थी. उन्हें दुरुस्त करके गुरुवार देर शाम फिर से सड़क पर उतार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आगरा: यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासनिक अधिकारियों ने डाला डेरा

हमारे यहां डीजल के ऑपरेटिंग कंप्यूटर सिस्टम से होती है, इसलिए डीजल चोरी करना संभव नहीं है. डिपो में जो अंडर ग्राउंड टैंक है. उसका मेंटेनेंस आईओसी ही करती है. आईओसी के वेंडर की गलती से यह हुआ है. इस बारे में हमने रिपोर्ट बना करके आईओसी को भेज दी है. इसके आधार पर अब आईओसी ही अपने वेंडर के खिलाफ कार्रवाई करेगी. हमारा जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई भी आईओसी के जरिए की जाएगी.
-एसपी सिंह, सेवा प्रबंधक, क्षेत्रीय मंडल कार्यालय, आगरा

रोडवेज की बसों में डीजल के साथ पानी भरने के मामले से लखनऊ के अधिकारी नाराज हैं. क्योंकि रोडवेज की बसें जहां की तहां खड़ी हो गई थीं, जिससे यात्रियों को भी परेशानी हुई थी. अब रोडवेज विभाग में डीजल चोरी करने की भी संभावना को लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

Intro:स्पेशल.....
आगरा.
आगरा में रोडवेज विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आगरा के ताज डिपो में आईओसी के डीजल टैंक में डीजल की जगह पानी भर दिया. यह पानी मिला डीजल जब रोडवेज की बसों में डाला गया तो बसें बीच सफर में ही बंद हो गई. छानबीन में लापरवाही उजागर होने पर रोडवेज विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आशंका यह भी है कि, कर्मचारियों ने डीजल चोरी किया और शार्टेज को पूरा करने के लिए टैंक में पानी तो नहीं मिलाया गया. इससे भी विभाग के अधिकारी चकरघिन्नी बने हुए हैं.



Body:ईदगाह पर ताज डिपो के एक डीजल पंप में प्रॉब्लम थी. विभाग का कहना है कि काफी समय से डीजल लीकेज हो रहा था. इसलिए आइओसी के ठेकेदार के जरिए उस डीजल पंप को सही कराया जा रहा था. उसी दौरान सही डीजल पंप की जांच के लिए गलती से पानी टैंक में भरा गया. इससे यह गड़बड़ी हुई है.
उत्तर प्रदेश परिवहन के क्षेत्रीय मंडल कार्यालय (आगरा) के सेवा प्रबंधक एसपी सिंह का कहना है कि,ताज डिपो के जिस डीजल पंप में समस्या थी, उसका मैकेनिक पानी से हाइड्रोटेस्ट कर रहा था. उसी समय गलती से सही टैंक में पानी का कनेक्शन हो गया. जिससे उस बैंक में 2000 लीटर पानी भर गया. उस पंप से जब गाड़ियों में डीजल भरा गया तो वह गाड़ियां भी प्रभावित हुई. इससे नौ रोडवेज की बस बंद हो गई थी. उन्हें दुरुस्त करके गुरुवार देर शाम फिर से सड़क पर उतार दिया गया है. हमारे यहां डीजल के ऑपरेटिंग कंप्यूटर सिस्टम से होती है. इसलिए डीजल चोरी करना संभव नहीं है. डिपो में जो अंडर ग्राउंड टैंक है. उसका मेंटेनेंस आईओसी ही करती है. आईओसी के वेंडर की गलती से यह हुआ है. इस बारे में हमने रिपोर्ट बना करके आईओसी को भेज दी है. इसके आधार पर अब आईओसी ही अपने वेंडर के खिलाफ कार्यवाही करेगी. और हमारा जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भी आईओसी के जरिए की जाएगी.


Conclusion:रोडवेज की बसें में डीजल के साथ पानी भरने के मामले से लखनऊ के अधिकारी नाराज हैं. क्योंकि, रोडवेज की बसें, जहां की तहां खड़ी हो गई थी. यात्रियों को भी परेशानी हुई थी. अब रोडवेज विभाग में डीजल चोरी करने की भी संभावना को लेकर के विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
......
एसपी सिंह, सेवा प्रबंधक क्षेत्रीय मंडल कार्यालय आगरा ।

..।।।।
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.