आगरा: शहर स्थित वार्ड संख्या-1 काजीपाड़ा में इन दिनों गंदगी, सड़क पर फैले कीचड़ से क्षेत्रीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. यहां बिना बरसात के नाला चोक होने के कारण जलभराव की समस्या आम है, जिसकी वजह से लोगों का निकलना मुश्किल है.
काजीपाड़ा वार्ड में गंदगी और जलभराव की समस्या. बाउंड्री वॉल है समस्या का कारण ढोलीखार निवासी फैजान ने बताया कि नाले की बाउंड्री वॉल और पुलिया टूटने के कारण आए दिन जलभराव की समस्या रहती है, जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन नगर निगम इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेता.
काजीपाड़ा वार्ड में गंदगी और जलभराव की समस्या. गंदगी की वजह से बीमारियों का खतरा
स्थानीय लोगों का कहना है गंदगी की वजह से बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है. सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए साफ-सफाई की बात करती है, लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में गंदगी की भरमार है. वहीं बरसात के दिनों में दो-तीन फीट तक पानी सड़कों पर भर जाता है, जिससे नाले का गंदा पानी घरों में भी घुस जाता है. इतना ही नहीं बाउंड्री वॉल टूटी होने के कारण कई लोग नाले में गिर चुके हैं, जिससे कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं, लेकिन नगर निगम इस पर ध्यान नहीं दिया.
काजीपाड़ा वार्ड में गंदगी और जलभराव की समस्या. बहुजन समाज पार्टी का वोट बैंक है काजीपाड़ा काजीपाड़ा निवासी शहजाद ने बताया कि काजीपाड़ा में सभी समुदाय के लोग रहते हैं, लेकिन क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के वोट बैंक के रूप में जाना जाता है.
काजीपाड़ा वार्ड में गंदगी और जलभराव की समस्या. बसपा पार्षद ने लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप वार्ड संख्या-1 के पार्षद ब्रज मोहन जाटव ने बताया कि नाले में पाइप लाइन को हटाकर उसे खोल दिया जाए तो जलभराव की समस्या से निजात मिल सकती है. उन्होनें आरोप लगाया कि महापौर नवीन जैन और नगर निगम निगम उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है, जिसका खमियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है.
महापौर 'नवीन आगरा-क्लीन आगरा' की बात करते हैं. वहीं दूसरी ओर मलिन बस्तियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इससे साफ हो जाता है कि सिर्फ कागजों में ही आगरा क्लीन है.
काजीपाड़ा वार्ड में गंदगी और जलभराव की समस्या.