आगरा: जिले के खेरागढ़ सीएचसी केंद्र पर तैनात वार्ड ब्वॉय घनश्याम सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया. जिससे सीएचसी केंद्र पर एक दिन के लिए ओपीडी की सेवाएं बाधित रही.वार्ड ब्वॉय के निधन से गुरुवार को सीएचसी पर शोक सभा के साथ ओपीडी सेवा बाधित रहीं. आकस्मिक सेवाएं चालू रही.
ओपीडी बंद रहने से मरीजों हुई परेशानी
अचानक से गुरुवार को ओपीडी बंद रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सीएचसी पर ओपीडी में बीमारी का उपचार कराने आए मरीजों को लौटना पड़ा. इस दौरान सीएचसी अधीक्षक ने ओपीडी सेवा बाधित रहने के संबंध में एक नोटिस अस्पताल के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करा दी.
सीएचसी अधीक्षक वार्ड ब्वॉय के निधन पर गुरुवार को सीएचसी में शोक सभा कर आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. गुरुवार को ओपीडी बंद रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.