ETV Bharat / state

कोरोना मरीज बताकर महिला से वार्ड ब्वॉय ने की छेड़छाड़ - सीओ दीक्षा सिंह

आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में वार्ड ब्वॉय ने इलाज के लिए आई महिला को कोरोना मरीज बताकर चेकअप के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

agra news
कोरोना मरीज बताकर 65 वर्षीय महिला से छेड़छाड़.
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 1:26 AM IST

आगरा: ताजनगरी स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में एक वार्ड ब्वॉय की शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोपी ने रविवार रात इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए आई महिला को कोरोना मरीज बता दिया. इसके बाद आरोपी चेकअप के बहाने महिला को कमरे में ले गया. उसकी तलाशी की बात कहकर छेड़छाड़ की. पीड़ित महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को सोमवार को पकड़ लिया.

सीओ कोतवाली दीक्षा सिंह ने बताया कि रविवार रात तकरीबन एक बजे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में थाना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला इलाज के लिए आई थीं. तभी इमरजेंसी वार्ड में एक वार्ड ब्वॉय मिला. वह पीपीई किट पहने था. महिला का आरोप है कि पीपीई किट पहने युवक ने खुद को वार्ड ब्वॉय बताया और कहा कि उसे कोरोना हो गया है.

जांच के नाम पर की छेड़छाड़

बुजुर्ग महिला का आरोप है कि आरोपी वार्ड ब्वॉय उसे अंदर कमरे में जांच करने की बात कहकर ले गया. जहां पर उससे कहा कि तलाशी देनी होगी. आरोपी ने कमरे में ले जाकर बैग की तलाशी ली. इसके बाद उसे छूने लगा. उसकी हरकत बढ़ने लगी. उनसे छेड़छाड़ की. गलत हरकत करने पर महिला ने शोर मचा दिया. इस पर लोगों को आता देखकर वार्ड ब्वॉय भाग गया.

एसएनएमसी प्राचार्य को कराया अवगत

सीओ कोतवाली दीक्षा सिंह ने बताया कि आरोपी वार्ड ब्वॉय होरीलाल निवासी अगुआपुरा किरावली को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बारे में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. संजय काला को जानकारी दे दी है, जिससे आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सके. पहले पीड़ित महिला मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहती थी, लेकिन पुलिस के समझाने पर वह तैयार हुई थी.

आगरा: ताजनगरी स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में एक वार्ड ब्वॉय की शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोपी ने रविवार रात इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए आई महिला को कोरोना मरीज बता दिया. इसके बाद आरोपी चेकअप के बहाने महिला को कमरे में ले गया. उसकी तलाशी की बात कहकर छेड़छाड़ की. पीड़ित महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को सोमवार को पकड़ लिया.

सीओ कोतवाली दीक्षा सिंह ने बताया कि रविवार रात तकरीबन एक बजे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में थाना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला इलाज के लिए आई थीं. तभी इमरजेंसी वार्ड में एक वार्ड ब्वॉय मिला. वह पीपीई किट पहने था. महिला का आरोप है कि पीपीई किट पहने युवक ने खुद को वार्ड ब्वॉय बताया और कहा कि उसे कोरोना हो गया है.

जांच के नाम पर की छेड़छाड़

बुजुर्ग महिला का आरोप है कि आरोपी वार्ड ब्वॉय उसे अंदर कमरे में जांच करने की बात कहकर ले गया. जहां पर उससे कहा कि तलाशी देनी होगी. आरोपी ने कमरे में ले जाकर बैग की तलाशी ली. इसके बाद उसे छूने लगा. उसकी हरकत बढ़ने लगी. उनसे छेड़छाड़ की. गलत हरकत करने पर महिला ने शोर मचा दिया. इस पर लोगों को आता देखकर वार्ड ब्वॉय भाग गया.

एसएनएमसी प्राचार्य को कराया अवगत

सीओ कोतवाली दीक्षा सिंह ने बताया कि आरोपी वार्ड ब्वॉय होरीलाल निवासी अगुआपुरा किरावली को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बारे में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. संजय काला को जानकारी दे दी है, जिससे आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सके. पहले पीड़ित महिला मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहती थी, लेकिन पुलिस के समझाने पर वह तैयार हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.