आगरा : आरटीओ कार्यालय में रिश्वत के खेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कमरे में बैठा कर्मचारी नोट गिन रहा है और कह रहा है जितने कागज उतने ही नोट देने पड़ेंगे, अन्यथा काम नहीं होगा.
यह है पूरा मामला
- आगरा आरटीओ में लर्निंग लाइसेंस को परमानेंट और परमानेंट लाइसेंस को हैवी लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों से मोटी रकम ली जाती है.
- लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए 500 रुपये और परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों से 700 रुपये की रिश्वत ली जाती है.
- वायरल वीडियो में कर्मचारी नोट गिन रहा है, लेकिन बार-बार एक ही बात कह रहा है कि हर कागज का एक नोट लगता है. इसके बिना काम नहीं होगा.
- वायरल वीडियो में कर्मचारी दूसरे लोगों के रिश्वत लेकर कराए गए काम के बारे में भी कह रहा है और कागजों को गिनकर भी दिखा रहा है.
- जिस रूम में यह रुपए लेने का वीडियो बनाया गया है. वह रूम आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय से सटा हुआ है. ऐसे में अधिकारियों के नाक के नीचे रिश्वत का खेल चलना बड़ी बात है.
मैंने भी वीडियो को देखा है. वीडियो में जो व्यक्ति रूपये ले रहा है, वह आरटीओ कार्यालय का कर्मचारी नहीं है. हां यह बात सच है की वीडियो में जो एंट्री दिखाई जा रही है वह आरटीओ कार्यालय परिसर की है. लेकिन यह साफ नहीं हो पा रहा है कि जिस रूम में रुपये दिए जा रहे हैं, वह कौन सा है. एंट्री प्वाइंट के हिसाब से जो रूम समझ में आ रहा है. वह रूम करीब डेढ़ साल से उपयोग में नहीं है. ऐसे में यह वीडियो पुराना भी हो सकता है. इसकी जांच की जा रही है.
-एके सिंह, एआरटीओ