ETV Bharat / state

आगरा में पैराट्रेनिंग के दौरान हुई जवान की मौत के बाद वायरल हुआ वीडियो - वायुसेना

ताजनगरी के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में पैराट्रेनिंग के दौरान पैराशूट न खुलने से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निवासी सेना के जवान अमित कुमार की मौत हो गई. जवान के जंप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन सेना ने वीडियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.

जंप के दौरान नहीं खुला जवान का पैराशूट.
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 1:04 PM IST

आगरा: ताजनगरी के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में पैराट्रेनिंग के दौरान पैराशूट न खुलने से जवान की मौत हो गई. जवान ने छह हजार फीट की ऊंचाई से जंप लगाई थी. जवान की मौत के बाद उसके जंप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि सेना ने नहीं की है. ईटीवी भारत भी जवान की मौत से जुडे़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.

दरअसल बीते गुरुवार को मलपुरा ड्रॉपिंग जोन पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निवासी सेना के जवान अमित कुमार पुत्र शक्ति चंद पैराट्रेनिंग के लिए आए थे. अमित अब तक 29 जंप लगा चुके थे और यह उनकी 30वीं जंप थी. सेना के नियमों के अनुसार पैराट्रूपर को साल में एक बार पैराट्रेनिंग के लिए आना जरूरी होता है. इसी ट्रेनिंग के लिए अमित आगरा आए हुए थे. अपनी 30वीं जंप में उनके मुख्य पैराशूट की डोरियां आपस में मिल गई, जिस कारण पैराशूट खुल नहीं पाया.

जंप के दौरान नहीं खुला जवान का पैराशूट.

इस दौरान अमित ने अपना रिजर्व पैराशूट खोलने का प्रयास भी किया, लेकिन वह भी नहीं खुल पाया, जिससे अमित सीधे जमीन पर गिर गए. हादसे के बाद अमित को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. वायुसेना ने उनके शव को सैनिक सम्मान के साथ परिजनों को सपुर्द कर दिया. ताजनगरी का एयरफोर्स स्टेशन एकमात्र पैराट्रेनिंग सेंटर है. यहां रोजाना सेना के जवान पैराट्रूपिंग की ट्रेनिंग लेते हैं. एक साल में यह तीसरी घटना है जब सैनिक की पैराशूट न खुलने से मौत हुई है.

वहीं सैनिक की मौत के बाद शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जहाज से जंप के बाद सैनिक का पैराशूट न खुलने से वह सीधा जमीन पर आकर गिर गया. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि कोई भी सैन्य अधिकारी नहीं कर रहा है. यही नहीं थाना सदर पुलिस भी सैनिक की मौत की पुष्टि नहीं कर रही है और वायरल वीडियो की जानकारी से भी इनकार कर रही है. ईटीवी भारत भी जवान की मौत से जुडे़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.

आगरा: ताजनगरी के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में पैराट्रेनिंग के दौरान पैराशूट न खुलने से जवान की मौत हो गई. जवान ने छह हजार फीट की ऊंचाई से जंप लगाई थी. जवान की मौत के बाद उसके जंप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि सेना ने नहीं की है. ईटीवी भारत भी जवान की मौत से जुडे़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.

दरअसल बीते गुरुवार को मलपुरा ड्रॉपिंग जोन पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निवासी सेना के जवान अमित कुमार पुत्र शक्ति चंद पैराट्रेनिंग के लिए आए थे. अमित अब तक 29 जंप लगा चुके थे और यह उनकी 30वीं जंप थी. सेना के नियमों के अनुसार पैराट्रूपर को साल में एक बार पैराट्रेनिंग के लिए आना जरूरी होता है. इसी ट्रेनिंग के लिए अमित आगरा आए हुए थे. अपनी 30वीं जंप में उनके मुख्य पैराशूट की डोरियां आपस में मिल गई, जिस कारण पैराशूट खुल नहीं पाया.

जंप के दौरान नहीं खुला जवान का पैराशूट.

इस दौरान अमित ने अपना रिजर्व पैराशूट खोलने का प्रयास भी किया, लेकिन वह भी नहीं खुल पाया, जिससे अमित सीधे जमीन पर गिर गए. हादसे के बाद अमित को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. वायुसेना ने उनके शव को सैनिक सम्मान के साथ परिजनों को सपुर्द कर दिया. ताजनगरी का एयरफोर्स स्टेशन एकमात्र पैराट्रेनिंग सेंटर है. यहां रोजाना सेना के जवान पैराट्रूपिंग की ट्रेनिंग लेते हैं. एक साल में यह तीसरी घटना है जब सैनिक की पैराशूट न खुलने से मौत हुई है.

वहीं सैनिक की मौत के बाद शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जहाज से जंप के बाद सैनिक का पैराशूट न खुलने से वह सीधा जमीन पर आकर गिर गया. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि कोई भी सैन्य अधिकारी नहीं कर रहा है. यही नहीं थाना सदर पुलिस भी सैनिक की मौत की पुष्टि नहीं कर रही है और वायरल वीडियो की जानकारी से भी इनकार कर रही है. ईटीवी भारत भी जवान की मौत से जुडे़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.

Intro:आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में पैराट्रेनिंग के दौरान छह हजार फीट की ऊंचाई से कूदने के दौरान पैराशूट न खुलने से जवान की मौत के बाद आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में सेना के जवान का पैराशूट न खुलने के कारण गिरने की पूरी घटना दिखाइ दे रही है।हालांकि यह वीडियो कब का है इस बात की कोई पुष्टि नही हो रही है।ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नही कर रहा है।


Body:आपको बता दे कि गुरुवार को मलपुरा ड्रॉपिंग जोन पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निवासी सेना के जवान अमित कुमार पुत्र शक्ति चंद पैरा ट्रेनिंग के लिए आये थे।अमित अब तक 29 जम्प कर चुके थे और यह उनकी 30वी जम्प थी।बता दे कि सेना के नियमो के अनुसार पैराट्रूपर को साल में एक बार पैराट्रेनिंग के लिए आना जरूरी होता है।अपनी 30वी जम्प में उनके मुख्य पैराशूट की डोरियाँ आपस मे लिप्त गयी जिस कारण पैराशूट खुल नही पाया।उन्होंने अपना रिजर्व पैराशूट खोलने का प्रयास किया पर वो भी नही खुल पाया और वो सीधा जमीन पर गिरे।सेना अस्पताल में उनका इलाज किया गया पर उन्हें बचाया नही जा सका।इसके बाद उन्हें एयरफोर्स ने उनके शव को सैनिक सम्मान के साथ परिजनों के सपुर्द कर दिया।ताजनगरी का एयरफोर्स स्टेशन एकमात्र पैरा ट्रेनिंग सेंटर है और यहां रोजाना सेना के जवान पैराट्रूपिंग की ट्रेनिंग लेते हैं।एक साल में यह तीसरी घटना है जब सैनिक की पैराशूट न खुलने से मौत हुई है।

सैनिक की मौत के बाद आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे जहाज से जम्प के बाद सैनिक का पैराशूट न खुलने से वो सीधा जमीन पर आकर गिरा है।वीडियो कब का है इसकी पुष्टि कोई सैन्य अधिकारी नही कर रहा है।थाना सदर पुलिस भी सैनिक की मौत की पुष्टि कर रही है और वायरल वीडियो की जानकारी से इनकार कर रही है।


Conclusion:वायरल वीडियो मेल से भेजा जा रहा है।

agra pairatruper video नाम से
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.