ETV Bharat / state

आगरा: सीएए समर्थन रैली में दिग्गजों की हुई अनदेखी, सांसद की सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक - आगरा में दिग्गजों की हुई अनदेखी

उत्तर प्रदेश के आगरा में भाजपा की ओर से सीएए के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान कई दिग्गजों को मंच पर जगह न मिलना चर्चा का विषय बना रहा.

etv bharat
सांसद की सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक.
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 8:48 PM IST

आगरा: सीएए के समर्थन में आयोजित भाजपा की रैली में आए दिग्गजों की जमकर फजीहत हुई. कल तक जो मंच की शोभा बढ़ाते थे, उन्हें मंच तो दूर की बात वीआईपी पंक्ति में भी जगह नहीं मिल पाई. आगरा के ग्रामीण लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर की मंच पर जाने को लेकर सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हो गई. इसके साथ ही कई दिग्गज नेताओं को बैरिकेडिंग में आम कुर्सियों पर जगह दी गई थी.

सांसद की सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक.

कोठी मीना बाजार में सीएए के समर्थन में जनता को समझाने के लिए रैली आयोजित की गई थी. रैली को भाजपा के नवागत अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. रैली के दौरान एक तरफ वीआईपी दीर्घा थी, जहां शहर के विधायक और अन्य पार्टी के गणमान्य लोग बैठे थे. इसके साथ ही पांच जिलों की 19 विधानसभाओं के दिग्गज भी रैली में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- हमारी पार्टी नीतियों और कार्यकर्ताओं के आधार पर खड़ी है: जेपी नड्डा

इन दिग्गजों में एटा के सांसद अवधपाल, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, दो बार आगरा से सांसद रहे वर्तमान एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया, सपा से भाजपा में आए पूर्व मंत्री राम सकल गुर्जर, डॉ. राजेन्द्र ऐसे तमाम दिग्गजों को किनारे लगी बैरिकेडिंग में आम कुर्सियों पर जगह दी गई थी. आगरा की ग्रामीण लोकसभा सीट के सांसद राजकुमार चाहर जब मंच पर जाने के लिए प्रयासरत हुए तो उन्हें भी रोक दिया गया. उनकी सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की तक हो गई.

आगरा: सीएए के समर्थन में आयोजित भाजपा की रैली में आए दिग्गजों की जमकर फजीहत हुई. कल तक जो मंच की शोभा बढ़ाते थे, उन्हें मंच तो दूर की बात वीआईपी पंक्ति में भी जगह नहीं मिल पाई. आगरा के ग्रामीण लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर की मंच पर जाने को लेकर सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हो गई. इसके साथ ही कई दिग्गज नेताओं को बैरिकेडिंग में आम कुर्सियों पर जगह दी गई थी.

सांसद की सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक.

कोठी मीना बाजार में सीएए के समर्थन में जनता को समझाने के लिए रैली आयोजित की गई थी. रैली को भाजपा के नवागत अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. रैली के दौरान एक तरफ वीआईपी दीर्घा थी, जहां शहर के विधायक और अन्य पार्टी के गणमान्य लोग बैठे थे. इसके साथ ही पांच जिलों की 19 विधानसभाओं के दिग्गज भी रैली में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- हमारी पार्टी नीतियों और कार्यकर्ताओं के आधार पर खड़ी है: जेपी नड्डा

इन दिग्गजों में एटा के सांसद अवधपाल, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, दो बार आगरा से सांसद रहे वर्तमान एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया, सपा से भाजपा में आए पूर्व मंत्री राम सकल गुर्जर, डॉ. राजेन्द्र ऐसे तमाम दिग्गजों को किनारे लगी बैरिकेडिंग में आम कुर्सियों पर जगह दी गई थी. आगरा की ग्रामीण लोकसभा सीट के सांसद राजकुमार चाहर जब मंच पर जाने के लिए प्रयासरत हुए तो उन्हें भी रोक दिया गया. उनकी सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की तक हो गई.

Intro:सीएए के समर्थन में आयोजित भाजपा की रैली में आज दिग्गजों की जमकर फजीहत हुई।कल तक जो जहां मौजूद होते थे वहां हर मंच की शोभा बढ़ाते थे और आज उन्हें मंच तो दूर की बात रही वीआईपी पंक्ति में भी जगह नही मिल पाई।आगरा के ग्रामीण लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर की मंच पर जाने को लेकर सुरक्षाकर्मियों से खींचतान भी हो गयी और जमकर बहस के बाद भाजपा के अन्य नेताओं के द्वारा समझाने के बाद राजकुमार चाहर शांत हो गए।पूरा मामला मीडिया के कैमरों में कैद हो गया पर भाजपा का कोई नेता कैमरे के सामने इस विषय पर बोलने की हिम्मत नही जुटा पाया।

Body:आपको बता दे कि आज कोठी मीना बाजार में सीएए बिल के समर्थन में जनता को समझाने के लिए रैली आयोजित की गई थी।रैली को भाजपा के नवागत अध्यक्ष जेपी नड्डा और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संबोधित किया जाना था।रैली के दौरान एक तरफ वीआईपी दीर्घा थी जहां शहर के विधायक और अन्य पार्टी के गणमान्य लोग बैठे थे।इसके साथ ही पांच जिलों की 19 विधानसभाओं के दिग्गज भी रैली में शामिल हुए थे।इन दिग्गजों में एटा के सांसद अवधपाल,अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम,दो बार आगरा से सांसद रहे वर्तमान एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ राम शंकर कठेरिया,सपा से भाजपा में आये पूर्व मंत्री राम सकल गुर्जर ,डा राजेन्द्र आदि तमाम दिग्गजों को किनारे अलग बैरिकेटिंग में आम कुर्सियों पर जगह दी गयी थी।आगरा की ग्रामीण लोकसभा के सांसद राजकुमार चाहर जब मंच पर जाने के लिए प्रयासरत हुए तो उन्हें भी रोक दिया गया और उनकी सुरक्षाकर्मियों से धक्का मुक्की तक हो गयी।इसके बाद अन्य नेताओं के समझाने के बाद उन्हें मंच पर अन्य विधायको के साथ सम्मान करने का मौका ही मिल पाया।दिग्गजों की इस तरह की फजीहत भाजपा खेमो में चर्चा का विषय बनी हुई है।


पीटीसी-अविनाश जायसवाल

8307373777Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.