आगरा: सीएए के समर्थन में आयोजित भाजपा की रैली में आए दिग्गजों की जमकर फजीहत हुई. कल तक जो मंच की शोभा बढ़ाते थे, उन्हें मंच तो दूर की बात वीआईपी पंक्ति में भी जगह नहीं मिल पाई. आगरा के ग्रामीण लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर की मंच पर जाने को लेकर सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हो गई. इसके साथ ही कई दिग्गज नेताओं को बैरिकेडिंग में आम कुर्सियों पर जगह दी गई थी.
कोठी मीना बाजार में सीएए के समर्थन में जनता को समझाने के लिए रैली आयोजित की गई थी. रैली को भाजपा के नवागत अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. रैली के दौरान एक तरफ वीआईपी दीर्घा थी, जहां शहर के विधायक और अन्य पार्टी के गणमान्य लोग बैठे थे. इसके साथ ही पांच जिलों की 19 विधानसभाओं के दिग्गज भी रैली में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- हमारी पार्टी नीतियों और कार्यकर्ताओं के आधार पर खड़ी है: जेपी नड्डा
इन दिग्गजों में एटा के सांसद अवधपाल, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, दो बार आगरा से सांसद रहे वर्तमान एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया, सपा से भाजपा में आए पूर्व मंत्री राम सकल गुर्जर, डॉ. राजेन्द्र ऐसे तमाम दिग्गजों को किनारे लगी बैरिकेडिंग में आम कुर्सियों पर जगह दी गई थी. आगरा की ग्रामीण लोकसभा सीट के सांसद राजकुमार चाहर जब मंच पर जाने के लिए प्रयासरत हुए तो उन्हें भी रोक दिया गया. उनकी सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की तक हो गई.