आगरा: थाना मनसुखपुरा के गांव पलोखरा चंबल के बीहड़ किनारे अपने खेतों पर फसल रखवाली करने गए ग्रामीणों में तेंदुआ को देखकर हड़कंप मच गया. थाना मंसुखपुर क्षेत्र के अंतर्गत पलोखरा गांव के ग्रामीण किसान सोमवार रात को चंबल किनारे अपने खेतों पर पशुओं से फसल रखवाली के लिए गए थे. इस दौरान उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर किसानों के रोंगटे खड़े हो गए. जानवर को देखकर मौजूद किसान नलकूप की कोठरी में छुप गए. ग्रामीणों ने तेंदुआ की सूचना वन कर्मियों को दी.
वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन
घटना की जानकारी पर वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ चंबल किनारे खेतों पर पहुंची. दारोगा ब्रजराज सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तेंदुआ की कोई जानकारी नहीं मिली. तेंदुआ के न मिलने से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई. वन विभाग की टीम ने लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को अनाउंसमेंट किया कि रात के समय खेतों पर अकेले न जाएं और चंबल के बीहड़ में न जाने की सलाह दी. खेतों पर झुंड में जाएं ताकि जानवर हमला न कर सके, ग्रामीणों द्वारा खतरनाक जानवर को पकड़ने में मदद की मांग की गई.
कई बना को चुका है निशाना
चंबल किनारे बसे गांव के ग्रामीणों के मुताबिक खतरनाक जानवर तेंदुआ कई गांव में जानवरों को हमला कर अपना शिकार बना चुका है. इस बीच एक बार फिर तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
वन विभाग चंबल सेंचुरी रेंजर बाह आरके सिंह राठौर ने बताया कि चंबल किनारे बसे गांव के कई ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ जानवर की सूचना मिली है. इसके लिए टीम गठित कर सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. तेंदुआ होने की अभी पुष्टि स्पष्ट नहीं हो पाई है. निगरानी रखी जा रही है. लोगों को चंबल क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबादः तेंदुए की निगरानी में लगे नाइट विजन कैमरे