आगरा: लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे संपूर्ण अनलॉक होने जा रहा है. इसका असर शहर से लेकर गांव देहात में भी दिखने लगा है. लॉकडाउन के दौरान विभागों ने जनता को ढिलाई दे रखी थी. वहीं अब अनलॉक प्रक्रिया में सरकारी विभाग किसी तरह की ढिलाई देते नहीं दिख रहे. सरकार की आय बढ़ाने और ग्रामीणों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से बिजली विभाग बकाया बिल वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए मैदान में उतर गया है.
मंगलवार को जगनेर क्षेत्र के कई गावों में बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने बिजली चोरी करते दो दर्जन से भी अधिक लोगों को पकड़ा और सभी के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है.
बिजली चोरी रोकने और बकाया बिलों को जमा करने के लिए शासन के निर्देश पर अब लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर विजिलेंस टीम ने बरिगवां खुर्द और देवरी जलालपुर में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अवैध तरीके से कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए 25 लोगों को पकड़ा, जिसमें 50 किलोवाट की चोरी बुक की गई. पकड़े गए लोग आटा चक्की, एसी, फ्रिज आदि में चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे थे.
अधिशासी अभियंता खेरागढ़ विवेक सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से बिजली चोरी नहीं करने और समय से अपना बिजली बिल जमा करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि जिनके पास अगर बिजली का कनेक्शन नहीं है तो वे बिजली कनेक्शन लेकर ही बिजली जलाएं.