आगरा: इरादतनगर थाना क्षेत्र के कुर्राचित्तरपुर गांव में बच्चे की जन्मदिन पार्टी में एक युवक का रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर आगरा पुलिस ने इरादतनगर थाना पुलिस को मामले की जांचकर विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.
दरअसल, यह वायरल वीडियो इरादतनगर थाना क्षेत्र के कुर्राचित्तरपुर गांव का है. शुक्रवार की शाम को घर पर बच्चे की जन्मदिन पार्टी थी. आसपास के लोगों सहित रिश्तेदार भी पार्टी में शामिल हुए. गांव के ही रहने वाले एडवोकेट केके शर्मा ने बताया कि पिता-पुत्र हथियारों को दिखाने के शौकीन हैं. पार्टी में युवक ने जोश-जोश में आकर रिवाल्वर से हवाई हर्ष फायरिंग कर दी. हालांकि हर्ष फायरिंग में किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई.
बता दें कि न्यायालय ने हर्ष फायरिंग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर रखा है, क्योंकि हर्ष फायरिंग में कई बार लोगों की जीवन लीला समाप्त हो चुकी है. पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद लोग अपनी शान-शौकत दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं प्रभारी निरीक्षक इरादतनगर शिव प्रकाश सोनकर ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है. जांच पूर्ण होने पर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.