आगरा: विधानसभा फतेहाबाद के थाना शमसाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक के कब्जे से अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद किया है.
सोमवार देर शाम थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ कस्बा शमसाबाद के आगरा राजाखेड़ा मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम अर्जुन पुत्र मुन्नालाल निवासी विष्णु पुरा थाना बाह बताया. तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 130 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह घूम घूमकर नशीले पदार्थ की फुटकर बिक्री करता है.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अवैध नशीले पदार्थ के साथ-साथ अभियुक्त के खिलाफ थाना न्यू आगरा में 2, थाना बेदपुरा जनपद इटावा में एक, थाना बाह जनपद आगरा में एक, थाना शमसाबाद जनपद आगरा में एक मुकदमा दर्ज है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.