आगरा: जिले में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जो अपने पास किसी भी बाइक का ताला खोलने के लिए एक मास्टर की रखता था. आरोपी अब तक सैकड़ों वारदात को अंजाम दे चुका था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-आगराः इटली से हनीमून मनाकर लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव, बैंगलुरू में चल रहा है पति का इलाज
आरोपी काफी समय से थाना सदर के उखर्रा क्षेत्र में रह रहा है और वहिं से हिस्ट्रीशीटर भी है. इस पर अब तक 34 मामले दर्ज हो चुके है और यह एक अंतरराज्यीय वाहन चोर है, जिसने अब तक सैकड़ों वाहन चोरी किये है.
-बबलू कुमार, एसएसपी