आगरा: कोरोना काल के दौरान राज्य में व्यापारियों के सामने पैदा हुई समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल (uttar pradesh adarsh vyapar mandal) के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान आदर्श व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस दौरान कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन के बिल पर 12 माह वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मिनिमम चार्ज, फिक्स चार्ज, सर चार्ज एवं अन्य सभी प्रकार के चार्ज माफ करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी
व्यापारियों को 50 लाख रुपये बीमा देने की मांग
कोरोना महामारी के दौरान व्यापारियों से जुड़ी हुई तमाम समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता और अन्य व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समस्याओं के समाधान के लिए मुलाकात की है. व्यापारी संगठन ने सीएम योगी से मुलाकात में छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए प्रदेश स्तर पर आर्थिक सहायता की योजना बनाने की मांग की. उन्होंने व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का दायरा बढ़ाते हुए कोविड-19 से मरने वाले व्यापारियों के परिजनों को विभाग द्वारा संचालित बीमा योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता की मांग की. साथ ही आवश्यक वस्तुओं के जिन व्यापारियों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है, उन्हें फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा (Frontline Corona Warrior) मानते हुए उनके परिजनों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की भांति 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की भी मांग की गई.
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद में कोरोना से मुक्त हुईं 102 ग्राम पंचायत, जानें किन नियमों का किया गया पालन
लखनऊ व्यापार मंडल ने की सीएम योगी से मदद की अपील
वहीं, लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि लखनऊ समेत पूरे प्रदेश भर में करीब 16 लाख व्यापारी जीएसटी में पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि महामारी के दौरान सरकार के आह्वान के बाद व्यापारी समाज व्यापार से जुड़े हुए कामगारों की लगातार मदद कर रहा है. इसके बावजूद भी सरकार की तरफ से व्यापारियों की उपेक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है. वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने सरकार से व्यापारियों की समस्याओं का संविधान करने की मांग की है.