आगरा: ताज महोत्सव में आईं पॉप सिंगर उषा उत्थुप ने मीडिया के सामने खुलकर विचार रखे. उन्होंने ताजमहल को सुप्रीम सिंबल ऑफ लव कहा. उषा उत्थुप ने पुलवामा हमले को लेकर कहा कि बहुत दुख है कि गांधी और अहिंसा के देश में ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों के लिए मेरे अंदर बहुत सहानुभूति है. क्योंकि मैं भी आप ही की तरह एक इंसान हूं.
मशहूर पॉप सिंगर ऊषा उत्थुप ताज महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने के लिए बुधवार को आईं थीं. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उषा उत्थुप से जब संगीत में किए जा रहे प्रयोगों और तकनीकी पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि परिवर्तन बहुत जरूरी है. यह लाइफ का एक हिस्सा है. इसलिए परिवर्तन होता रहना चाहिए. नए-नए आविष्कारों से संगीत परफेक्ट बनता जा रहा है. लेकिन इस परफेक्ट में कुछ गड़बड़ है.
उन्होंने कहा कि पुरानी जैसी गीतों में फीलिंग नहीं है. इसके साथ ही जब उनसे रियलिटी शो को लेकर सवाल किया गया तो उषा ने कहा कि रियलिटी शो बहुत ही अच्छे हैं. रियलिटी शो से ही सुनिधि चौहान कुमार सानू और अन्य ऐसे बेहतरीन गायक निकले हैं. देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.
जब ऊषा उत्थुप से यह सवाल पूछा गया कि बॉलीवुड ने अभी हाल में यह निर्णय लिया है कि वह पाकिस्तान के कलाकारों को अपने यहां मौका देंगे और ना ही उन्हें काम पर बुलाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि इससे क्या होगा म्यूजिक मैं पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए. लेकिन वह खुद समझ जाएंगे उन्हें यहां परफॉर्म करने आना चाहिए या नहीं. मैं नहीं कहती कि उन्हें रोक हो या बुलाओ. मगर दिल में एक दर्द जरूर होता है.