आगरा. महाराष्ट्र के पर्यटक और एएसआई के कर्मचारियों के बीच आगरा किला पर तकरार हो गई. पर्यटक अपने सामान और झंडे को लेकर आगरा किला में प्रवेश करना चाहते थे, जिस पर एएसआई और निजी सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोक दिया. इनके बीच तीखी नोकझोंक हुई. सूचना पर पर्यटन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने उन्हे समझाने का प्रयास किया. लेकिन इसके बावजूद पर्यटक शांत नहीं हुए. पुलिस ने इस दौरान कुछ पर्यटकों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद ये शांत हो गए और चले गए.
आगरा किला के सरंक्षण सहायक कलंदर बिंद ने बताया कि महाराष्ट्र के पर्यटकों का एक दल आगरा किला देखने के लिए मगंलवार सुबह पहुंचा था. दल में 30 पर्यटक थे. पर्यटकों अपने सामान लेकर आगरा किला में प्रवेश करना चाहते थे. जिस पर उन्हें समझाया गया तो उन्होंने क्लॉक रूम में सामान रखकर आगरा किला घूमा. इसके बाद उन्होंने क्लॉक रूम से सामान ले लिया और फिर आगरा किला के गेट पर पहुंच गए.
वो किले के अंदर झंडे लेकर प्रवेश करने की जिद करने लगे. इस पर एएसआई और निजी सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया. जिस पर पर्यटक भड़क गए. उन्होंने हंगामा किया और एंट्री की जिद पर अड़ गए. जब उन्हें शांत करने का प्रयास किया तो वो हंगामा करने लगे थे. इस दौरान पुलिस को भी बुलाया गया. तो उन्होंने भी पर्यटकों को समझाया. फिर भी वो शांत नहीं हुए तो जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके बाद वो लोग माने और चले गए. बता दें कि इससे पहले ताजमहल में भी भगवा झंडा लेकर घुसने और ताज महल परिसर के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर विवाद सामने आ चुका है.
ये भी पढ़ेंः Hot Air Balloon Festival: काशी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल, सतरंगी नजर आया आसमान, शाम को गुंजायमान होंगे घाट