आगरा: यूपी नगर निकाय चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होना है. जिसको लेकर सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है. आगरा नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष के लिए के साथ ही पार्षद और सभासदों के पद के लिए भी भारी संख्या में लोगों ने नामांकन किया है.
आगरा नगर निगम के महापौर पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसमें भाजपा की हेमलता दिवाकर, सपा की जूही प्रकाश जाटव, बसपा की लता वाल्मीकि, कांग्रेस की लता कुमारी और आम आदमी पार्टी की सुनीता दिवाकर के साथ ही अन्य निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है. नगर निगम के महापौर पद के लिए प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा रईस प्रत्याशी भाजपा की हेमलता दिवाकर हैं.
शिक्षा के मामले में बसपा के प्रत्याशी वाल्मीकि पीएचडी धारक है. आगरा नगर निगम के महापौर के साथ ही पार्षद और महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट लेकर भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गहन मंथन किया. इसके बाद ही अंतिम समय पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई थी.
आगरा में पांच पार्षद-सभासद होंगे निर्विरोधः- इस बार आगरा नगर निगम में 5 पार्षद-सभासद निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. आगरा नगर निगम के वार्ड 94 से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार अग्रवाल ने नामांकन किया है. एकल नामांकन की वजह से उनका निर्विरोध पार्षद चुनना तय है. इसी तरह से एत्मादपुर नगर पालिका में भी दो वार्ड में एकल नामांकन किए गए हैं. बाह नगर पालिका परिषद में भी 2 वार्ड में सभासद के लिए एकल नामांकन हुए हैं. इस तरह से जिले में कुल 5 ऐसे पार्षद- सभासद निर्विरोध चुना जाना तय है.
उम्र:- 44 साल
शिक्षा:- बीएड
स्वयं पर नकद 1.05 लाख रुपये
पति पर नकदी 1.30 लाख रुपये
स्वयं पर सोना 410 ग्राम कीमत 23.98 लाख रुपये
शस्त्रः स्वयं के पास पिस्टल और पति के पास रिवाल्वर व राइफल
स्वयं की कुल चल संपत्तिः- 91.24 लाख रुपये.
पति के पास कुल चल संपत्ति: 20.44 लाख रुपये
अचल संपत्तिः- 5.13 करोड़ रुपये है