ETV Bharat / state

आगरा के रुनकता में बन सकता है यूपी का पहला उद्यमी पुलिस थाना, जानें क्या रहेगी खासियत - लघु उद्योग भारती

लघु उद्योग भारती की आगरा इकाई का बाईपास रोड पर उद्योग सुरक्षा संवाद कार्यक्रम हुआ. इस दौरान उद्यमियों ने कहा कि, आगरा में एक उद्यमी थाना होना चाहिए, जहां पर उद्यमियों की समस्याएं सुनी जाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 12:42 PM IST

आगरा : ताजनगरी में लघु उद्योग भारती की आगरा इकाई का शुक्रवार देर शाम बाईपास रोड पर खंदारी स्थित एक होटल में उद्योग सुरक्षा संवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें सुरक्षा के विभिन्न विषय रखे गए. आगरा के उद्यमियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के साथ ही संतुलित आहार खाने के भी टिप्स दिए गए. कार्यक्रम में आगरा कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंदर सिंह ने उद्यमियों की विभिन्न समस्याएं सुनीं. उनकी मांग भी जानीं. इस पर आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने उद्यमियों के साथ पुलिस विभाग के समन्वय की बात की. कहा कि, रुनकता में प्रस्तावित थाना में उद्यमी थाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे संभावना है कि, यूपी का पहला उद्यमी थाना आगरा में बनेगा. जहां पर उद्यमियों की हर समस्याएं सुनी जाएंगी. इस तरह यूपी के पहले पर्यटन थाना की तरह ही आगरा में उद्यमी पुलिस थाना भी खुलने से व्यापारियों की परेशानी कम होंगी.


बता दें कि, उद्योग सुरक्षा संवाद कार्यक्रम में आगरा के उद्यमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में उद्यमियों ने संकल्प लिया कि, वे अपनी इकाइयों के बाहर कम से कम दो सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएंगे. वक्ताओं ने टीटीजेड की बंदिशें कम होने पर खुशी जताई. कहा कि, इससे आगरा के कारोबार में बूम आएगा. योगी सरकार में आगरा में उद्योग के पक्ष में माहौल बन रहा है. यहां पर सुरक्षा बेहतर होने से स्थिति अच्छी होगी. उद्यमियों ने कहा कि, आगरा में एक उद्यमी थाना होना चाहिए. जहां पर उद्यमियों की समस्याएं सुनी जाएं. उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाए. क्योंकि, उद्यमियों के साथ होने वाली तमाम घटनाएं अनुसलझी रह जाती हैं. इसलिए, उम्मीद है कि, उद्यमी थाना बनने से उद्यमी और अधिक सम्मानजनक तरीके से वहां पर अपनी बात रख सकेंगे.

पुलिस कमिश्नर ने दिलाया यह भरोसा : उद्योग सुरक्षा संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों को आगरा पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंदर सिंह ने कहा कि, 'उद्यमी जिन ट्रकों से माल मंगवाते या भेजते हैं. उनमें और माल में भी जीपीएस लगवाएं. जिससे माल चोरी होने की संभावनाएं कम होंगी. जीपीएस की ट्रेकिंग से अपराधी भी पकडे़ जा सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आगरा में उद्यमी पुलिस थाना खोलने को लेकर काम किया जा रहा है. इसके लिए रुकनता चुना है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो प्रदेश का पहला उद्यमी पुलिस थाना आगरा के रुनकता में खोला जाएगा.'


ये पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित : उद्योग सुरक्षा संवाद कार्यक्रम के मंच से पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर रहे डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय, एडीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र, एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी, एसीपी छत्ता राकेश कुमार, एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह, एसएचओ सिकंदरा आनंद शाही, एसओ ट्रांस यमुना सुमेर कुमार, एसएचओ एत्मादुद्दौला राजकुमार, एसएचओ एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें : 15 जिलो में भारी बारिश व कई इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों को हाल

आगरा : ताजनगरी में लघु उद्योग भारती की आगरा इकाई का शुक्रवार देर शाम बाईपास रोड पर खंदारी स्थित एक होटल में उद्योग सुरक्षा संवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें सुरक्षा के विभिन्न विषय रखे गए. आगरा के उद्यमियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के साथ ही संतुलित आहार खाने के भी टिप्स दिए गए. कार्यक्रम में आगरा कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंदर सिंह ने उद्यमियों की विभिन्न समस्याएं सुनीं. उनकी मांग भी जानीं. इस पर आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने उद्यमियों के साथ पुलिस विभाग के समन्वय की बात की. कहा कि, रुनकता में प्रस्तावित थाना में उद्यमी थाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे संभावना है कि, यूपी का पहला उद्यमी थाना आगरा में बनेगा. जहां पर उद्यमियों की हर समस्याएं सुनी जाएंगी. इस तरह यूपी के पहले पर्यटन थाना की तरह ही आगरा में उद्यमी पुलिस थाना भी खुलने से व्यापारियों की परेशानी कम होंगी.


बता दें कि, उद्योग सुरक्षा संवाद कार्यक्रम में आगरा के उद्यमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में उद्यमियों ने संकल्प लिया कि, वे अपनी इकाइयों के बाहर कम से कम दो सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएंगे. वक्ताओं ने टीटीजेड की बंदिशें कम होने पर खुशी जताई. कहा कि, इससे आगरा के कारोबार में बूम आएगा. योगी सरकार में आगरा में उद्योग के पक्ष में माहौल बन रहा है. यहां पर सुरक्षा बेहतर होने से स्थिति अच्छी होगी. उद्यमियों ने कहा कि, आगरा में एक उद्यमी थाना होना चाहिए. जहां पर उद्यमियों की समस्याएं सुनी जाएं. उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाए. क्योंकि, उद्यमियों के साथ होने वाली तमाम घटनाएं अनुसलझी रह जाती हैं. इसलिए, उम्मीद है कि, उद्यमी थाना बनने से उद्यमी और अधिक सम्मानजनक तरीके से वहां पर अपनी बात रख सकेंगे.

पुलिस कमिश्नर ने दिलाया यह भरोसा : उद्योग सुरक्षा संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों को आगरा पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंदर सिंह ने कहा कि, 'उद्यमी जिन ट्रकों से माल मंगवाते या भेजते हैं. उनमें और माल में भी जीपीएस लगवाएं. जिससे माल चोरी होने की संभावनाएं कम होंगी. जीपीएस की ट्रेकिंग से अपराधी भी पकडे़ जा सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आगरा में उद्यमी पुलिस थाना खोलने को लेकर काम किया जा रहा है. इसके लिए रुकनता चुना है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो प्रदेश का पहला उद्यमी पुलिस थाना आगरा के रुनकता में खोला जाएगा.'


ये पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित : उद्योग सुरक्षा संवाद कार्यक्रम के मंच से पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर रहे डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय, एडीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र, एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी, एसीपी छत्ता राकेश कुमार, एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह, एसएचओ सिकंदरा आनंद शाही, एसओ ट्रांस यमुना सुमेर कुमार, एसएचओ एत्मादुद्दौला राजकुमार, एसएचओ एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें : 15 जिलो में भारी बारिश व कई इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों को हाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.