आगराः जिले की छावनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने भी जीत दर्ज की है. भाजपा ने उन पर विश्वास जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा था. जी ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि, एक बार फिर भाजपा पर जनता ने विश्वास जताया है और यह जनता के विश्वास की जीत है.
भाजपा प्रत्याशी व राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि गरीबों को दिए गए राशन और सीएम योगी के सुशासन की जीत है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से विपक्ष की गर्मी निकल चुकी है. सीएम इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार फिर यूपी में डबल रफ्तार से माफियाओं व अपराधियों पर बुलडोजर दौड़ेगा.
पढ़ेंः पोस्टर गर्ल्स ने बिगाड़ा था कांग्रेस का 'मिशन यूपी', बिकिनी गर्ल ने भी किया निराश
योगी सरकार में राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश पर विश्वास जताते हुए दूसरी बार विश्वास जताया और चुनाव में मैदान में उतारा. डॉ. जीएस धर्मेश ने 49 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप