आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में राजनीति चरम पर है. नेता अपना नफा-नुकसान देखकर पार्टी बलद रहे हैं. आगरा में कांग्रेस पार्टी को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा. कांग्रेस के पूर्व जनरल सेक्रेटरी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शब्बीर अब्बास ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांप्रदायिक, अल्पसंख्यक, दलित विरोधी ताकतों का सामना करने में सक्षम नहीं है. पार्टी में पुराने लोगों को महत्व न देकर चापलूस लोगों को महत्व दिया जा रहा है, इसलिए इस पार्टी को छोड़ रहे हैं. हालांकि, दूसरी पार्टी में जाने की बात पर कहा कि जो मेरे कार्यकर्ता कहेंगे वही मैं करूंगा.
कांग्रेस नेता शब्बीर अब्बास ने ईटीवी भारत को बताया कि वे शुरू से ही कांग्रेसी रहे हैं. उनके पिता भी कांग्रेस पार्टी में थे. पार्टी में खुद उन्होंने 30 साल से भी ज्यादा वक्त बिताया. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कई बड़ी जिम्मेदारियां भी दीं, लेकिन पार्टी में चापलूस लोगों की भरमार हो गई है. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी से भी उन्हें मिलने नहीं दिया जाता. जनता के अधिकारों के लिए काम करना चाहते हैं, लेकिन वे अपनी पार्टी के हाईकमान लोगों से ही मुलाकात नहीं कर पाते हैं.
यह भी पढ़ें: यादव परिवार में बड़ी सेंध, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में होंगी शामिल
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शब्बीर अब्बास जल्द ही दूसरी पार्टी में जा सकते हैं. इसकी घोषणा वह एक या 2 दिन में कर सकते हैं. हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शब्बीर अब्बास जल्द ही सपा पार्टी जॉइन कर सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप