आगरा: आगरा के बाह थाना (Bah Police Station) क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम इंद्रायनी में अपनी सास के साथ शौच को गई एक महिला के साथ कुछ अज्ञात युवकों ने अभद्र व्यवहार (misbehavior with woman) किया. आरोप है कि अज्ञात युवकों ने महिला को बाजरे के खेत में खींचने की कोशिश की. वहीं, विरोध करने पर उस पर चाकू से हमले (attacked with knife when protesting) भी किए. इस घटना में महिला जख्मी हो गई. इधर, महिला को जख्मी देख सभी आरोपित मौके से फरार हो निकले. वहीं, परिजनों ने महिला को गंभीर अवस्था में इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया व उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered against unknown accused) कर जांच में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के बाह थाना क्षेत्र के ग्राम इंद्रायनी में एक 24 वर्षीय महिला मंगलवार की रात को अपनी सास के साथ गांव के पास खेतों में शौच को गई थी. परिजनों के मुताबिक शौच के दौरान दो अज्ञात युवकों ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे खेत में खींचने की कोशिश की, लेकिन जब महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपितों ने उस पर धारदार चाकू से हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव में शिक्षक की पिटाई से छात्रा की मौत
महिला के चीखने चिल्लाने पर सास और वहां शौच को आई अन्य महिलाएं उसकी ओर बढ़ी. इधर, महिलाओं को आता देख सभी आरोपित वहां से फरार हो निकले. हालांकि, चाकू से हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं, महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
साथ ही परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला से बातचीत कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.