ETV Bharat / state

रामलला के दर्शन की अनोखी अभिलाषा, बीकानेर से अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकला भक्त - बीकानेर से अयोध्या

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित होने वाले भगवान राम के दर्शन के लिए एक भक्त बीकानेर से 66 दिन की यात्रा पर निकला हैं. वह मंगलवार को आगरा स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचा. जहां उसने अपनी आगे की यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 3:00 PM IST

अपनी पैदल यात्रा के बारे में बताते सतपाल विश्नोई.

आगरा: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. जिसके लिए देश-विदेश से भगवान श्री राम के भक्त अयोध्या पहुंचने वाले हैं. रेल और बस में एडवांस बुकिंग चल रही हैं. लेकिन, लोग रामलला के दर्शन को व्याकुल हैं. ऐसे ही एक अनोखे भक्त सतपाल विश्नोई (25) बीकानेर से अयोध्या के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. जो मंगलवार को अपनी 580 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी करके आगरा के जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे.

उन्होंने बताया कि वह 18 नवंबर को बीकानेर स्थित अपने घर से पैदल चले थे. उन्हें पदयात्रा करते 40 दिन पूरे हो गए हैं. वह भगवान श्री राम के बड़े भक्त हैं. उन्हें अपना आराध्य मानते हैं. आगरा पहुंचने से पहले सतपाल विश्नोई जयपुर के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर, मेहंदीपुर बालाजी और मथुराधीश सहित वृन्दावन में श्री बांके बिहारी भगवान के दर्शन कर चुके हैं.

बीकानेर से अयोध्या की दूरी 1065 किलोमीटर की हैं. जिसे सतपाल 66 दिन में पूरा करेंगे और 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्य्रकम के साक्षी बनेंगे. जिसको लेकर सतपाल बेहद व्याकुल हैं. इस मौके पर हाथों में राम नाम का झंडा लेकर आगरा के खाटू श्याम मंदिर पहुंचे सतपाल विश्नोई का खाटू श्याम मंदिर के सेवादारों ने स्वागत किया.

सतपाल मलिक रोज 18 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हैं. मंदिर या आश्रम उनके रात का सहारा हैं. लोग उनकी भक्ति को देखकर भाव विभोर हो जाते हैं. अपने भोजन-पानी की सतपाल विश्नोई खुद व्यवस्था करते हैं. आगरा के खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के बाद वह अयोध्या के लिए पैदल रवाना हो गए.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी का कायाकल्प: 117 पार्कों की बदलेगी सूरत, 50 पार्कों में मिलेगी ओपेन जिम की सुविधा

अपनी पैदल यात्रा के बारे में बताते सतपाल विश्नोई.

आगरा: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. जिसके लिए देश-विदेश से भगवान श्री राम के भक्त अयोध्या पहुंचने वाले हैं. रेल और बस में एडवांस बुकिंग चल रही हैं. लेकिन, लोग रामलला के दर्शन को व्याकुल हैं. ऐसे ही एक अनोखे भक्त सतपाल विश्नोई (25) बीकानेर से अयोध्या के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. जो मंगलवार को अपनी 580 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी करके आगरा के जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे.

उन्होंने बताया कि वह 18 नवंबर को बीकानेर स्थित अपने घर से पैदल चले थे. उन्हें पदयात्रा करते 40 दिन पूरे हो गए हैं. वह भगवान श्री राम के बड़े भक्त हैं. उन्हें अपना आराध्य मानते हैं. आगरा पहुंचने से पहले सतपाल विश्नोई जयपुर के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर, मेहंदीपुर बालाजी और मथुराधीश सहित वृन्दावन में श्री बांके बिहारी भगवान के दर्शन कर चुके हैं.

बीकानेर से अयोध्या की दूरी 1065 किलोमीटर की हैं. जिसे सतपाल 66 दिन में पूरा करेंगे और 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्य्रकम के साक्षी बनेंगे. जिसको लेकर सतपाल बेहद व्याकुल हैं. इस मौके पर हाथों में राम नाम का झंडा लेकर आगरा के खाटू श्याम मंदिर पहुंचे सतपाल विश्नोई का खाटू श्याम मंदिर के सेवादारों ने स्वागत किया.

सतपाल मलिक रोज 18 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हैं. मंदिर या आश्रम उनके रात का सहारा हैं. लोग उनकी भक्ति को देखकर भाव विभोर हो जाते हैं. अपने भोजन-पानी की सतपाल विश्नोई खुद व्यवस्था करते हैं. आगरा के खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के बाद वह अयोध्या के लिए पैदल रवाना हो गए.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी का कायाकल्प: 117 पार्कों की बदलेगी सूरत, 50 पार्कों में मिलेगी ओपेन जिम की सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.