आगराः आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) और शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित नवरात्रि रास गरबा का रविवार को जोनल पार्क में शुभारंभ हो गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (Union Minister SP Singh Baghel) ने किया. इस मौके पर लोगो ने जमकर डांडिया खेला. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी डांडिया खेला.
इसके बाद सतरंगी गरबा पोशाक में सजी महिलाओं और पुरुषों ने बॉलीवुड धुनों पर जमकर डांडिया खेला. उन्हें देखकर मंत्री एसपी सिंह बघेल भी खुद को नही रोक पाए. उन्होंने भी एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, समाजसेवी रंजना बंसल के साथ जमकर गरबा खेला. एडीए सचिव गरिमा सिंह भी गरबा खेलते हुए नज़र आई.
नवरात्रि रास गरबा में स्कूली छात्रों ने भी अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि गरबा गुजरात की पारम्परिक कला हैं. नवरात्रि में इसका बड़ा महत्व हैं. हमारा देश विभिन्न संस्कृति और कलाओं का संगम हैं, जैसे पंजाब में भांगड़ा, तमिलनाडु में भरतनाट्यम होता हैं.हर समुदाय-प्रदेश के लोगो की संस्कृति उनकी वेशभूषा, पहनावा उनकी जीवनशैली को दर्शाती हैं.
आगरा में नौ दिवसीय नवरात्रि रास गरबा का आयोजन एक अच्छा प्रयास हैं.इससे लोगों मे धर्म के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ता हैं.पर्यटक भी ऐसे कार्यक्रम देखकर आकर्षित होते हैं. इस कार्यक्रम के लिए आगरा विकास प्राधिकरण और शहर के प्रमुख सामाजिक संगठन प्रशंसा के पात्र हैं.
नवरात्रि रास गरबा में शहर के विभिन्न स्कूल के छात्र और उनके अध्यापक नौ दिन तक एक विशिष्ट प्रस्तुति देंगे.उन स्कूलों में से सबसे बेहतरी प्रस्तुति देने वाले स्कूल को पुरष्कृत किया जाएगा.नवरात्रि रास गरबा के पहले दिन डॉ एमपीएस ग्रुप के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को प्रथम पुरुष्कार प्राप्त हुआ.