आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जगनेर रोड स्थित शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज में चौधरी मनजीत सिंह की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इसके साथ ही स्मृति जनसेवा समिति के 21 वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सकों एवं सहयोगियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अकोला में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. इसके साथ ही वह कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे.
बता दें कि जनसेवा समिति निरंतर 21 वर्षों से जन सेवा कार्यों में समर्पित है. वहीं सेवा के तत्पर चिकित्सकों और समिति के सदस्यों के सहयोग से शिविर निरंतर सफलता से चलता रहा है. वहीं चिकित्सा शिविर में 350 मरीजों का पंजीकरण हुआ. चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, बाल रोग एवं आयुर्वेद और होम्योपैथी के चिकित्सक भी उपस्थित रहे, इसके अलावा प्रतिदिन भोजन सेवा का प्रकल्प भी 21 वर्षों से चल रहा है। गरीब कन्याओं के विवाह, गऊ सेवा जैसे प्रकल्प भी लगातार समिति के माध्यम से चल रहे हैं.
![केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अकोला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-the-development-of-the-state-happened-due-to-the-formation-of-double-engine-government-arjun-ram-meghwal-meghwal-union-minister-of-state-upc10171_18112021175457_1811f_1637238297_224.jpg)
गौरतलब है कि राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने अपने दिवंगत पुत्र मंजीत की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए वर्ष नवंबर 2001 में सेवा प्रकल्प की शुरूआत की थी। तब से अब तक लगातार 21 वर्षों से समिति प्रत्येक माह की 18 तारीख को चिकित्सा शिविर आयोजित करती आ रही है. चिकित्सा शिविर के अलावा जरूरतमंदों की मदद के लिए समय-समय पर कंबल वितरण, अन्न वितरण, दिव्यांगो के लिए ट्राईसाइकिल वितरण आदि के भी कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. इसके अलावा प्रतिदिन भोजन सेवा प्रकल्प भी चलाया जा रहा है। इसके तहत जरूरतमंदों के अलावा एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती रोगियों और उनके तिमारदारों के लिए प्रतिदिन भोजन वितरण व्यवस्था की गई.
समिति सेवा प्रकल्प के 21 वर्ष पूर्ण होने पर 18 नवंबर, 2021 को शिविर के साथ-साथ सम्मान और अभिनंदन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया,कार्यक्रम का संचालन वसंत गुप्ता (DGC) ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय मंत्री ने मानव समिति को जाति के लिए पंच तत्वों के समान महत्वपूर्ण बताया और कहा कि किसी भी अच्छे कार्य को करने के किये समर्पण की आवश्यकता होती है. चिकित्सा शिविर को प्रारम्भ करने की प्रेरणा देने वाले डॉक्टर सियाराम शर्मा जी को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप