आगराः ताजनगरी में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को एक होटल में स्टेकहोल्डर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. मीडिया से रूबरू होने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ केंद्र सरकार ने बेहद महत्पपूर्ण फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) किए हैं. इन एफटीए से यूपी के बहुत से क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. यूपी एक्सपोर्ट भी बढेगा. सन 2030 तक सरकार में दो ट्रिलियन डॉलर मर्चेंटडाई और सर्विसेज एक्सपोर्ट का लक्ष्य रखा है.
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्टेकहोल्डर आउटरीच के संबोधन में स्टेकहोल्डर से कहा कि, केंद्र सरकार की मंशा है कि, हमारे जो इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हैं, जो एक्सपोटर्स हैं, जितने भी एक्सपोर्ट से जुड़े हैं और जितने भी स्टेक होल्डर्स हैं वे इन एफटीए के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें. एफटीए का स्कोप और एफटीए की फाइनल डिटेल्स की जानकारी हो. बता दें, कि यूएई की आबादी महज 95 लाख है. वहां भी एक तिहाई भारतीय हैं. इन एफटीए से उन्हें भी लाभ मिलेगा. उन्हें भी वहां पर सकारात्मक बदलाव देखने के लिए मिलता है. इसलिए ये एफटीए होना बेहद जरूरी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप