आगराः जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर गांव मानिकपुरा के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार किशोर को टक्कर मारते हुए विद्युत पोल से टकरा गया. हादसे में साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भागा
थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव मानिकपुरा निवासी किशोर जय प्रकाश पुत्र महेंद्र सिंह (14) सोमवार की शाम साइकिल से बाजार सामान खरीदने गया था. साइकिल खरीदकर लौटते समय गांव के ही पास आगरा बाह मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ने जयप्रकाश को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से किशोर गंभीर घायल हो गया साथ ही अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से जा टकराया. ट्रैक्टर टकराने से विद्युत पोल टूट गया और चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर चालक फरार हो गया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोर को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
नशे में धुत था ट्रैक्टर चालक
ट्रैक्टर की टक्कर से विद्युत पोल टूट गया लेकिन लाइन नहीं टूटी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों द्वारा तत्काल विद्युत पोल टूटने की सूचना विद्युत कर्मचारियों को देकर लाइन को कटवाया, जिससे हादसा होते-होते बच गया. ग्रामीणों की मानें तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर को चला रहा चालक शराब के नशे में धुत था जिसके कारण हादसा हो गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया.
ट्रैक्टर को कब्जे में लिया
थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह का कहना है कि साइकिल सवार किशोर को ट्रैक्टर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घायल किशोर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, अस्पताल में उसका इलाज जारी है, पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.