आगरा: जिले के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में नगला बूढ़ी के रहने वाला एक युवक मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना नदी में डूब गया. युवक को बचाने के लिए उसका दोस्त नदी में कूद गया, लेकिन वह भी डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची.
रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचने के बाद करीब 1 घंटे तक बैठी रही. क्योंकि, उनके स्टीमर में पेट्रोल नहीं था. पेट्रोल आने के बाद रेस्क्यू टीम ने युवकों को तलाशना शुरू किया, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है.
जानकारी के अनुसार, नगला बूढ़ी का रहने वाला 18 वर्षीय रविंद्र पुत्र गुलाब सिंह पढ़ाई करता है. वह अपने 21 वर्षीय मित्र विमल पुत्र श्याम जो कि लकड़ी का काम करता है. दोनों युवक मूर्ति विसर्जन के लिए यमुना नदी पर गए थे. विसर्जन के दौरान रविंद्र का यमुना नदी किनारे पर पैर फिसल गया. जिससे वह नदी में गिरकर डूबने लगा. विमल ने बचाने के लिए उसका दोस्त रविंद्र नदी में कुद गया, लेकिन वह भी डूब गया. दोनों को डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. लेकिन, दोनों युवक यमुना की तेज धार में बह गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोताखोरों के मौके पर पहुंचने के करीब 1 घंटे बाद यमुना में डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरू की गई. लोगों ने बताया कि रेस्क्यू टीम के स्टीमर में पेट्रोल नहीं था और पेट्रोल मंगाने में करीब 1 घंटे का समय चला गया. अभी तक रेस्क्यू टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
यह भी पढे़ं:मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा : तीन किशोर यमुना में डूबे, तलाश जारी