ETV Bharat / state

इस बार ताजनगरी में वैक्सीन लगाते और हॉकी खेलते दिखेंगे गणेश भगवान - हॉकी खेलते बाप्पा

ताजनगरी आगरा में दो युवा ईको फ्रेंडली गणेशा बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. ये युवा मूर्तियां बनाने में किसी प्रकार का केमिकल का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि लिए पंचगव्य का उपयोग करते हैं. मूर्तियों के बहाने ये दोनों युवा पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे रहे हैं.

हॉकी खेलते दिखेंगे गणेश भगवान
हॉकी खेलते दिखेंगे गणेश भगवान
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 6:10 PM IST

आगरा: ताजनगरी में भी गणेश पंडाल को लेकर तैयारियां चरम पर हैं. ऐसे में गणेश विर्सजन के बाद प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की मूर्तियों की बेक्रदी से आहत दो युवाओं ने एहम पहल की है. ये युवा ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बना रहे हैं. दोनों बीते पांच साल से ताजनगरी में ईको फ्रेंडली गणेश के साथ ही मां दुर्गा और अन्य देवताओं की मूर्तियां बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. ये दोनों युवा ईको फ्रेंडली मूर्तियां बनाने के लिए पंचगव्य का उपयोग करते हैं. ये युवा मूर्तियां बनाने में किसी प्रकार का केमिकल का इस्तेमाल नहीं करते. इनकी बनाई मूर्तियों की खासियत है कि ईको फ्रेंडली बप्पा विसर्जित करने पर दस मिनट में पानी में घुल जाते हैं. इन मूर्तियों में वो नीम, आम और जामुन के बीच भी डालते हैं, जिससे इनके विसर्जन पर यह बीज अंकुरित होकर पौधे बन जाएं. इसको ट्री गणेशा का नाम दिया है.

मूर्तियों का अनादर देखकर आया आइडिया

ईको फ्रेंडली मूर्तियां बनाने वाले लोकेश राव थोरात मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उनके पिता रेलवे में नौकरी करते हैं. इसलिए वह पिछले 20 साल से आगरा में रह रहे हैं. लोकेश राव थोरात बताते हैं कि वे घर पर ही गणेश उत्सव के लिए मिटटी की मूर्ति बनाते थे. सन 2016 में जब हम बप्पा को बल्केश्वर में विसर्जित करने गए तो वहां पर हमने मूर्तियों का अनादर देखा. प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) और अन्य तेमिकल के कारण मूर्तियां घुल नहीं रही हैं. यमुना में यूं पडी मूर्तियों में कहीं बप्पा का हाथ टूटा हुआ है तो सिर कहीं और पडा है. लोग मूर्तियों पर खडे होकर सेल्फी ले रहे हैं. इसको देखकर हमें मिटटी की मूर्ति बनाने का आइडिया आया. इसे बडे स्तर पर करने की सोची. जिससे मूर्तियों का इस तरह से अनादर तो नहीं होगा. सन 2017 में हमने ईको फ्रेंडली गणेशा और मां दुर्गा की मूर्तियां बनाना शुरू कार दिया.

हॉकी खेलते दिखेंगे गणेश भगवान

भावनगर की मिटटी में पंचगव्य मिलाकर बनाते हैं मूर्तियां

लोकेश के साथी नीलेश राव थोरात ने बताया कि मूर्ति बनाने के लिए हम गुजरात के भावनगर से मिटटी मंगवाते हैं. जो काली मिटटी होती है. हमारे यहां पर मूर्तियां बनाने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर से मूर्तिकार आते हैं. मूर्ति बनाने के लिए मिटटी में पंचगव्य मिलाया जाता है. मूर्तियां सजाने में वॉटर कलर का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि जब इन मूर्तियों को घर में टब या अन्य बर्तन में विसर्जित किया जाए तो पानी में मूर्ति घुल जाए. उसमें पंचगव्य मिला होने के कारण मिटटी उपजाऊ बन जाती है. जब इस मिटटी को किसी गमले या बागवानी में उपयोग करते हैं तो इसमें जो लगे बीज अंकुरित हो जाएं और एक पौध लगाई जा सके. नीलेश कहते हैं कि ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर रहेगा.

मूर्तियों को अंतिम रूप देते नीलेश राव थोरात.
मूर्तियों को अंतिम रूप देते नीलेश राव थोरात.

पर्यावरण संरक्षण का संदेश, हॉकी खेलते बप्पा

लोकेश और नीलेश की बनाई इन ईको फ्रेंडली मूर्तियों में कोरोना महामारी और हाल में हुए ओलंपिक की झलक भी दिखाई दे रही है. इनमें एक मूर्ति में भगवान गणेश भगवान शंकर के वैक्सीन लगाते दिख रहे हैं, इसके द्वारा वैक्सीनेशन कराने का संदेश दिया जा रहा है. वहीं, भारतीय हॉकी टीम के टो​क्यो ओलंपिक में पदक जीतने को लेकर हॉकी खेलते बप्पा की मूर्ति भी बनाई गई है. पर्यावरण और पौधरोपण को बढाने के लिए बप्पा की मूर्ति कटे हुए पेड के तने पर भी बनाई गई है. जिस पर बैठे बप्पा के हाथ में एक पौधा भी है. इससे यह संदेश दिया जा रहा है कि पर्यावरण के लिए पौधे जरूरी हैं. इन्हें काटना नहीं चाहिए. बल्कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए. इसके साथ ही राम मंदिर की छवि भी वाली भी गणेश जी की मूर्ति बनाई जा रही है.

हॉकी खेलते गणेश प्रतिमा भी तैयार की जा रही.
हॉकी खेलते गणेश प्रतिमा भी तैयार की जा रही.
कोरोना से कारोबार पर टूटा कहर

लोकेश राव थोरात ने बताया कि कोरोना का असर हमारे कारोबार पर बहुत बुरा असर पडा है. बीते साल हमारे पास करीब 12 लाख रुपए की मूर्तियों का स्टॉक था. जिसमें से आठ रुपए की मूर्तियां बिकीं. बाकी की मूर्तियों की कीमत भी नहीं निकली. करीब चार लाख रुपए का ​नुकसान हुआ. इस साल भी हम करीब आठ लाख रुपए की मूर्तियां बना चुके हैं. हमारे सामने सबसे बडी समस्या यह आ रही है कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार ने गणेश पंडाल को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है, लेकिन यूपी सरकार ने गणेश उत्सव को लेकर कोई गाइड लाइन अभी तक जारी नहीं की है. ऐसे में एक बार ​फिर घाटे का डर सता रहा है.

लेटे हुए भगवान गणेश.
लेटे हुए भगवान गणेश.
भगवान संकर को वैक्सीन लगाते भगवान गणेश.
भगवान संकर को वैक्सीन लगाते भगवान गणेश.

इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन: सीएम योगी ने दिया फ्री यात्रा का तोहफा, महिलाएं बोलीं मिला दोहरा गिफ्ट


पीओपी की मूर्ति बनाने पर रोक

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) मूर्तियां बनाने पर देश भर में रोक है, लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन, नगर निगम सहित अन्य तमाम जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वजह से प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां खूब बनाई जाती हैं. ये मूर्तियां पानी में घुलती नहीं हैं जिससे जलीय जीवों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में जिस तरह से ताजनगरी के इन 2 युवाओं ने इको-फ्रेंडली गणेश और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाने का काम शुरू किया है. यह बहुत ही सराहनीय है.

गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देता कारीगर
गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देता कारीगर

आगरा: ताजनगरी में भी गणेश पंडाल को लेकर तैयारियां चरम पर हैं. ऐसे में गणेश विर्सजन के बाद प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की मूर्तियों की बेक्रदी से आहत दो युवाओं ने एहम पहल की है. ये युवा ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बना रहे हैं. दोनों बीते पांच साल से ताजनगरी में ईको फ्रेंडली गणेश के साथ ही मां दुर्गा और अन्य देवताओं की मूर्तियां बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. ये दोनों युवा ईको फ्रेंडली मूर्तियां बनाने के लिए पंचगव्य का उपयोग करते हैं. ये युवा मूर्तियां बनाने में किसी प्रकार का केमिकल का इस्तेमाल नहीं करते. इनकी बनाई मूर्तियों की खासियत है कि ईको फ्रेंडली बप्पा विसर्जित करने पर दस मिनट में पानी में घुल जाते हैं. इन मूर्तियों में वो नीम, आम और जामुन के बीच भी डालते हैं, जिससे इनके विसर्जन पर यह बीज अंकुरित होकर पौधे बन जाएं. इसको ट्री गणेशा का नाम दिया है.

मूर्तियों का अनादर देखकर आया आइडिया

ईको फ्रेंडली मूर्तियां बनाने वाले लोकेश राव थोरात मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उनके पिता रेलवे में नौकरी करते हैं. इसलिए वह पिछले 20 साल से आगरा में रह रहे हैं. लोकेश राव थोरात बताते हैं कि वे घर पर ही गणेश उत्सव के लिए मिटटी की मूर्ति बनाते थे. सन 2016 में जब हम बप्पा को बल्केश्वर में विसर्जित करने गए तो वहां पर हमने मूर्तियों का अनादर देखा. प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) और अन्य तेमिकल के कारण मूर्तियां घुल नहीं रही हैं. यमुना में यूं पडी मूर्तियों में कहीं बप्पा का हाथ टूटा हुआ है तो सिर कहीं और पडा है. लोग मूर्तियों पर खडे होकर सेल्फी ले रहे हैं. इसको देखकर हमें मिटटी की मूर्ति बनाने का आइडिया आया. इसे बडे स्तर पर करने की सोची. जिससे मूर्तियों का इस तरह से अनादर तो नहीं होगा. सन 2017 में हमने ईको फ्रेंडली गणेशा और मां दुर्गा की मूर्तियां बनाना शुरू कार दिया.

हॉकी खेलते दिखेंगे गणेश भगवान

भावनगर की मिटटी में पंचगव्य मिलाकर बनाते हैं मूर्तियां

लोकेश के साथी नीलेश राव थोरात ने बताया कि मूर्ति बनाने के लिए हम गुजरात के भावनगर से मिटटी मंगवाते हैं. जो काली मिटटी होती है. हमारे यहां पर मूर्तियां बनाने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर से मूर्तिकार आते हैं. मूर्ति बनाने के लिए मिटटी में पंचगव्य मिलाया जाता है. मूर्तियां सजाने में वॉटर कलर का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि जब इन मूर्तियों को घर में टब या अन्य बर्तन में विसर्जित किया जाए तो पानी में मूर्ति घुल जाए. उसमें पंचगव्य मिला होने के कारण मिटटी उपजाऊ बन जाती है. जब इस मिटटी को किसी गमले या बागवानी में उपयोग करते हैं तो इसमें जो लगे बीज अंकुरित हो जाएं और एक पौध लगाई जा सके. नीलेश कहते हैं कि ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर रहेगा.

मूर्तियों को अंतिम रूप देते नीलेश राव थोरात.
मूर्तियों को अंतिम रूप देते नीलेश राव थोरात.

पर्यावरण संरक्षण का संदेश, हॉकी खेलते बप्पा

लोकेश और नीलेश की बनाई इन ईको फ्रेंडली मूर्तियों में कोरोना महामारी और हाल में हुए ओलंपिक की झलक भी दिखाई दे रही है. इनमें एक मूर्ति में भगवान गणेश भगवान शंकर के वैक्सीन लगाते दिख रहे हैं, इसके द्वारा वैक्सीनेशन कराने का संदेश दिया जा रहा है. वहीं, भारतीय हॉकी टीम के टो​क्यो ओलंपिक में पदक जीतने को लेकर हॉकी खेलते बप्पा की मूर्ति भी बनाई गई है. पर्यावरण और पौधरोपण को बढाने के लिए बप्पा की मूर्ति कटे हुए पेड के तने पर भी बनाई गई है. जिस पर बैठे बप्पा के हाथ में एक पौधा भी है. इससे यह संदेश दिया जा रहा है कि पर्यावरण के लिए पौधे जरूरी हैं. इन्हें काटना नहीं चाहिए. बल्कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए. इसके साथ ही राम मंदिर की छवि भी वाली भी गणेश जी की मूर्ति बनाई जा रही है.

हॉकी खेलते गणेश प्रतिमा भी तैयार की जा रही.
हॉकी खेलते गणेश प्रतिमा भी तैयार की जा रही.
कोरोना से कारोबार पर टूटा कहर

लोकेश राव थोरात ने बताया कि कोरोना का असर हमारे कारोबार पर बहुत बुरा असर पडा है. बीते साल हमारे पास करीब 12 लाख रुपए की मूर्तियों का स्टॉक था. जिसमें से आठ रुपए की मूर्तियां बिकीं. बाकी की मूर्तियों की कीमत भी नहीं निकली. करीब चार लाख रुपए का ​नुकसान हुआ. इस साल भी हम करीब आठ लाख रुपए की मूर्तियां बना चुके हैं. हमारे सामने सबसे बडी समस्या यह आ रही है कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार ने गणेश पंडाल को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है, लेकिन यूपी सरकार ने गणेश उत्सव को लेकर कोई गाइड लाइन अभी तक जारी नहीं की है. ऐसे में एक बार ​फिर घाटे का डर सता रहा है.

लेटे हुए भगवान गणेश.
लेटे हुए भगवान गणेश.
भगवान संकर को वैक्सीन लगाते भगवान गणेश.
भगवान संकर को वैक्सीन लगाते भगवान गणेश.

इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन: सीएम योगी ने दिया फ्री यात्रा का तोहफा, महिलाएं बोलीं मिला दोहरा गिफ्ट


पीओपी की मूर्ति बनाने पर रोक

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) मूर्तियां बनाने पर देश भर में रोक है, लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन, नगर निगम सहित अन्य तमाम जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वजह से प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां खूब बनाई जाती हैं. ये मूर्तियां पानी में घुलती नहीं हैं जिससे जलीय जीवों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में जिस तरह से ताजनगरी के इन 2 युवाओं ने इको-फ्रेंडली गणेश और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाने का काम शुरू किया है. यह बहुत ही सराहनीय है.

गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देता कारीगर
गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देता कारीगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.