आगरा: शहर और देहात में शुक्रवार देर शाम मौसम ने करवट ली. शुक्रवार की देर रात तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. तेज आंधी से पेड़ गिरने की वजह से फतेहाबाद में अलग-अलग गांव में दो बुजुर्ग की मौत हो गई. तेज आंधी से शहर और देहात में जगह-जगह पेड़ टूट गए. ओलावृष्टि और तेज आंधी के चलते कई पक्षियों की मौत हो गई. आंधी में दस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं खेतों में खड़ी फसल चौपट हो गई. रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से कई घंटे ट्रेन रुकी रही.
पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत
जिले में फतेहाबाद, शमसाबाद, बाह, फतेहपुर सीकरी, पिनाहट, खेरागढ़, जगनेर कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी पड़े. डौकी क्षेत्र में तेज आंधी के चलते घर की छत पर रखा पत्थर गिर गया. इसकी वजह से तीन किशोरी घायल हो गईं. उनको उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.
फतेहाबाद के फतेहपुर गांव का 55 वर्षीय रामशंकर झोपड़ी में लेटा था. झोपड़ी पर पेड़ गिरने से बुजुर्ग की दबकर मौत हो गई. वहीं थाना डौकी क्षेत्र के गांव मढी में तूफान और भारी बारिश के चलते 50 वर्षीय कैलाशी की झोपड़ी पर पेड़ गिरने के कारण मौत हो गई है.