ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के दो मरीज मिले - आगरा कोरोना अपडेट

आगरा में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार ताजनगरी के दो मरीजों में ओमिक्रॉन मिला है. इन मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए लखनऊ भेजे गए थे. जांच में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

बाजारों में उड़ रही नियमों की धज्जियां
बाजारों में उड़ रही नियमों की धज्जियां
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:12 AM IST

आगरा: ताज नगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीकॉन के 2 मरीज मिले हैं. ताजनगरी में वेरिएंट ओमीकॉन के दो संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने की प्रक्रिया और तेज कर दी गई है.

बता दें कि, आगरा में मंगलवार को 23 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें आगरा महापौर नवीन जैन, भाजपा विधायक और एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 115 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 4104 सैंपल की जांच की गई है.

अधिकतर संक्रमितों के लक्षण ही नहीं
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में अब 113 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जिनमें आधे से ज्यादा संक्रमितों के कोई लक्षण ही नहीं है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई है. जिसमें यह सामने आया है कि, ये संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं तो कुछ हाल में ही कहीं न कहीं की यात्रा करके लौटे हैं. जिले में अभी दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अन्य होम आईसोलेशन में हैं.

इसके साथ ही जिले में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीकॉन के संक्रमित आए हैं. इनके सैंपल पूर्व में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. दोनों संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसके साथ ही 48 घंटे में मिले संक्रमितों के सैंपल आज जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे.

बाजारों में उड़ रही नियमों की धज्जियां
बाजारों में उड़ रही नियमों की धज्जियां

इसे भी पढ़ें-ऐसे होगा पीएम मोदी का सपना पूरा, आईकोनिक वीक ऑफ हेल्थ के तहत स्वास्थ्य कर्मी करेंगे गांवों का दौरा

बाजारों में उड़ रही नियमों की धज्जियां
ताजनगरी में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. मगर, लोग अभी भी न मास्क लगा रहे हैं. न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. बाजारों में बिना मास्क के लोग बेफिक्रे बने घूमते हैं.

जिला प्रशासन ने भले ही बाजारों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. लेकिन, जिस तरह से भीड़ बाजारों में उमड़ रही है. उससे जिला प्रशासन की सख्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं. फिर चाहे कमलानगर बाजार हो या राजा मंडी. सदर बाजार और रावतपाड़ा बाजार. फुव्वारा बाजार हो या अन्य बाजार. सभी जगह भीड़ बेफिक्री है.

आगरा: ताज नगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीकॉन के 2 मरीज मिले हैं. ताजनगरी में वेरिएंट ओमीकॉन के दो संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने की प्रक्रिया और तेज कर दी गई है.

बता दें कि, आगरा में मंगलवार को 23 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें आगरा महापौर नवीन जैन, भाजपा विधायक और एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 115 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 4104 सैंपल की जांच की गई है.

अधिकतर संक्रमितों के लक्षण ही नहीं
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में अब 113 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जिनमें आधे से ज्यादा संक्रमितों के कोई लक्षण ही नहीं है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई है. जिसमें यह सामने आया है कि, ये संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं तो कुछ हाल में ही कहीं न कहीं की यात्रा करके लौटे हैं. जिले में अभी दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अन्य होम आईसोलेशन में हैं.

इसके साथ ही जिले में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीकॉन के संक्रमित आए हैं. इनके सैंपल पूर्व में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. दोनों संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसके साथ ही 48 घंटे में मिले संक्रमितों के सैंपल आज जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे.

बाजारों में उड़ रही नियमों की धज्जियां
बाजारों में उड़ रही नियमों की धज्जियां

इसे भी पढ़ें-ऐसे होगा पीएम मोदी का सपना पूरा, आईकोनिक वीक ऑफ हेल्थ के तहत स्वास्थ्य कर्मी करेंगे गांवों का दौरा

बाजारों में उड़ रही नियमों की धज्जियां
ताजनगरी में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. मगर, लोग अभी भी न मास्क लगा रहे हैं. न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. बाजारों में बिना मास्क के लोग बेफिक्रे बने घूमते हैं.

जिला प्रशासन ने भले ही बाजारों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. लेकिन, जिस तरह से भीड़ बाजारों में उमड़ रही है. उससे जिला प्रशासन की सख्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं. फिर चाहे कमलानगर बाजार हो या राजा मंडी. सदर बाजार और रावतपाड़ा बाजार. फुव्वारा बाजार हो या अन्य बाजार. सभी जगह भीड़ बेफिक्री है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.