आगरा: जिले के 10 अगस्त को रात में बबलू पुत्र पीतम सिंह निवासी फतेहपुरसीकरी ने पुलिस को सूचना दी की राजा खेड़ा से घर लौटते समय दो युवकों ने सुंदर की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए अपराधियों की तलाश में जुट गई.
पुलिस ने सर्विलांस और अन्य तरीकों से आरोपियों की तलाश शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उनकी मां आठ बहनें थी और इकलौते मामा रवि की मृतक सुंदर द्वारा हत्या कर दी गयी थी. बचपन से वो लोग घरवालों से यह बात सुनते चले आ रहे थे.
दस अगस्त को राजाखेड़ा में मौसी के घर तेरहवीं से लौटते समय उन लोगों ने रास्ते में सुंदर को रोका और सर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को मृतक सुंदर द्वारा पूर्व में हत्या के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं, जबकि आरोपियों का कहना है कि उनके नाना का कोई और बेटा नहीं था. इसलिए वह अकेले होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर पाए थे. एसपी क्राइम राजेश सोनकर ने बताया कि घटना के बाद से अभियुक्त फरार थे. नौ साल पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों ने मौके का फायदा उठा कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.