ETV Bharat / state

आगरा: प्रोफेसर हत्याकांड का खुलासा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगे आरोपी - आगरा की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने प्रोफेसर पर हुए जानलेवा हमले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक और पिस्टल बरामद की है.

etv bharat
प्रोफेसर पर हुए हमले में दो आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 12:03 AM IST

आगरा: जिले में प्रोफेसर पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक बाइक और पिस्टल बरामद की है. वहीं घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें रोते हुए आरोपियों ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार प्रोफेसर के भाई से 3 लाख रुपये के लेन-देन के विवाद में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.

जिले में बीते 28 जून को सुबह मॉर्निंग वाक कर लौट रहे डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के प्रो.आरके भारती पर अज्ञात बाइक सवार हमालवरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें उन्हें तीन गोलिया लगी थीं. पुलिस ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था और प्रोफेसर की जान बच गई. इसके बाद पुलिस घटना की जांच करने लगी.

पुलिस को सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से मोंटू और राकेश पर शक हुआ और पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रोफेसर के भाई हरिकिशन भारती से उन्होंने ब्याज पर पैसे लिए थे. हरिकिशन लगातार उनसे पैसे मांग रहा था और अपने प्रोफेसर भाई के दम पर धमकी देता था. इसलिए आरोपियों ने प्रोफेसर को मारने के लिए उन पर जानलेवा हमला किया था. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोते हुए दोनोंं आरोपियों ने कहा कि उन्हें प्रोफेसर के भाई को 75 हजार रुपये देने थे. उन्हें फंसाया जा रहा है.

वहीं एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से एत्माउद्दौला पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

आगरा: जिले में प्रोफेसर पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक बाइक और पिस्टल बरामद की है. वहीं घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें रोते हुए आरोपियों ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार प्रोफेसर के भाई से 3 लाख रुपये के लेन-देन के विवाद में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.

जिले में बीते 28 जून को सुबह मॉर्निंग वाक कर लौट रहे डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के प्रो.आरके भारती पर अज्ञात बाइक सवार हमालवरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें उन्हें तीन गोलिया लगी थीं. पुलिस ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था और प्रोफेसर की जान बच गई. इसके बाद पुलिस घटना की जांच करने लगी.

पुलिस को सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से मोंटू और राकेश पर शक हुआ और पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रोफेसर के भाई हरिकिशन भारती से उन्होंने ब्याज पर पैसे लिए थे. हरिकिशन लगातार उनसे पैसे मांग रहा था और अपने प्रोफेसर भाई के दम पर धमकी देता था. इसलिए आरोपियों ने प्रोफेसर को मारने के लिए उन पर जानलेवा हमला किया था. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोते हुए दोनोंं आरोपियों ने कहा कि उन्हें प्रोफेसर के भाई को 75 हजार रुपये देने थे. उन्हें फंसाया जा रहा है.

वहीं एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से एत्माउद्दौला पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.