ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल - पोक्सो एक्ट के तहत

थाना बसई अरेला क्षेत्र (Thana Basai Arela area) अंतर्गत एक गांव में दो दिन पूर्व शौच करने गयी नाबालिग किशोरी के साथ दो युवकों ने दबोचकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

etv bharat
दुष्कर्म के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:48 PM IST

आगरा: जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दो दिन पूर्व शौच करने गयी नाबालिग किशोरी के साथ दो युवकों ने दबोचकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी 2 दिन पूर्व देर शाम को गांव के ही पास खेत में शौच के लिए गई थी. आरोप है कि तभी दबंग युवक सुनील और छविराम ने नाबालिग को अकेला देख सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में किशोरी को बदहवास स्थिति छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित ने सारी बातें अपने परिजनों को बतायी तो वे लोग थाने पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

पीड़ित के पिता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक सुनील और छविराम के खिलाफ धारा 370 डी, 506, 3/4 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग पीड़ित का मेडिकल कराया. वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. रविवार को थानाध्यक्ष बसई अरेला विवेक कुमार को मुखबिर की ओर सूचना मिली थी कि दुष्कर्म के दर्ज मामले में वांछित आरोपी कहीं भागने की फिराक में है. बाद में मुखबिर की ओर से बताए गए उटगंन नदी के बीहड़ से घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
इस मामले में थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार ने बताया मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के दर्ज मामले में वांछित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दो दिन पूर्व शौच करने गयी नाबालिग किशोरी के साथ दो युवकों ने दबोचकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी 2 दिन पूर्व देर शाम को गांव के ही पास खेत में शौच के लिए गई थी. आरोप है कि तभी दबंग युवक सुनील और छविराम ने नाबालिग को अकेला देख सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में किशोरी को बदहवास स्थिति छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित ने सारी बातें अपने परिजनों को बतायी तो वे लोग थाने पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

पीड़ित के पिता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक सुनील और छविराम के खिलाफ धारा 370 डी, 506, 3/4 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग पीड़ित का मेडिकल कराया. वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. रविवार को थानाध्यक्ष बसई अरेला विवेक कुमार को मुखबिर की ओर सूचना मिली थी कि दुष्कर्म के दर्ज मामले में वांछित आरोपी कहीं भागने की फिराक में है. बाद में मुखबिर की ओर से बताए गए उटगंन नदी के बीहड़ से घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
इस मामले में थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार ने बताया मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के दर्ज मामले में वांछित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.