आगरा: जिले में सेना भर्ती के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फतेहाबाद के गांव खान के पूरा के तीन युवकों के साथ दलालों ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की. मामला 2018 में सेना भर्ती से जुड़ा है, जिसमे दौड़ में फेल हुए युवकों को सेना भर्ती के नाम पर बरगलाया गया. नौकरी के नाम पर दलाल लगातार युवकों से पैसे ऐंठते रहे.
फर्जी दस्तावेज दिखा कर की धोखाधड़ी
शिकायतकर्ताओ ने बताया कि उन्हें 2019 की कोलकाता की सेना भर्ती के लिए दलालों ने कोलकाता बुलाया था. वहां उन्होंने उन्हें एडमिट कार्ड भी दिया था. एक खाली कमरे में बैठा कर रिटर्न पेपर भी ले लिया गया, जिसके बाद फर्जी मेरिट लिस्ट बना कर युवकों की ओर धनराशि की मांग की गई.
प्रलोभन देकर कराई गिरफ्तारी
दलालों के द्वारा ठगे गए युवकों ने दोनो ठगों को वर्तमान में चल रही सेना भर्ती में अन्य युवकों की भर्ती कराने का प्रलोभन देकर आगरा बुलाया. इस प्रलोभन में दलाल फंस गए और वह आगरा पहुंच गए. थाना कमला नगर पुलिस ने टोरेंट ऑफिस के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और कूटरचित दस्तावेज बनाने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ठगों के इस गिरोह के मुख्य आरोपी की तलाश में गिरफ्तार युवकों से पुछताछ की जा रही है.