ETV Bharat / state

नौैकरी नाम पर धोखाधड़ी, पीड़ितों ने प्रलोभन देकर आरोपियों की कराई गिरफ्तारी - Fraud in the name of army recruitment

आगरा में सेना भर्ती के नाम पर तीन युवकों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आगरा पुलिस ने टोरेंट ऑफिस के पास से दोनों दलालों को गिरफ्तार कर लिया है.

two accused arrested fo
सेना भर्ती के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 12:51 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 1:21 PM IST

आगरा: जिले में सेना भर्ती के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फतेहाबाद के गांव खान के पूरा के तीन युवकों के साथ दलालों ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की. मामला 2018 में सेना भर्ती से जुड़ा है, जिसमे दौड़ में फेल हुए युवकों को सेना भर्ती के नाम पर बरगलाया गया. नौकरी के नाम पर दलाल लगातार युवकों से पैसे ऐंठते रहे.

मामले की जानकारी देता पीड़ित
मथुरा में हुई दलालों से मुलाकातवर्ष 2018 में मथुरा सेना भर्ती में फेल हुए युवकों को दोनों दलाल मिले. उन्होंने पीड़ित रिंकू ओर छोटेलाल और एक अन्य को सेना में भर्ती कराने का भरोसा दिलाया, जिसके एवज दलालों ने पीड़ितों से 5 लाख की मांग की. दोनों युवक दलालो के झांसे में आ गए और दलालों को 80 हजार रुपए की पहली किश्त दे दी. तभी से युवकों को नई-नयी भर्ती के नाम पर ठगने का सिलसिला शुरू हो गया.

फर्जी दस्तावेज दिखा कर की धोखाधड़ी

शिकायतकर्ताओ ने बताया कि उन्हें 2019 की कोलकाता की सेना भर्ती के लिए दलालों ने कोलकाता बुलाया था. वहां उन्होंने उन्हें एडमिट कार्ड भी दिया था. एक खाली कमरे में बैठा कर रिटर्न पेपर भी ले लिया गया, जिसके बाद फर्जी मेरिट लिस्ट बना कर युवकों की ओर धनराशि की मांग की गई.


प्रलोभन देकर कराई गिरफ्तारी

दलालों के द्वारा ठगे गए युवकों ने दोनो ठगों को वर्तमान में चल रही सेना भर्ती में अन्य युवकों की भर्ती कराने का प्रलोभन देकर आगरा बुलाया. इस प्रलोभन में दलाल फंस गए और वह आगरा पहुंच गए. थाना कमला नगर पुलिस ने टोरेंट ऑफिस के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और कूटरचित दस्तावेज बनाने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ठगों के इस गिरोह के मुख्य आरोपी की तलाश में गिरफ्तार युवकों से पुछताछ की जा रही है.

आगरा: जिले में सेना भर्ती के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फतेहाबाद के गांव खान के पूरा के तीन युवकों के साथ दलालों ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की. मामला 2018 में सेना भर्ती से जुड़ा है, जिसमे दौड़ में फेल हुए युवकों को सेना भर्ती के नाम पर बरगलाया गया. नौकरी के नाम पर दलाल लगातार युवकों से पैसे ऐंठते रहे.

मामले की जानकारी देता पीड़ित
मथुरा में हुई दलालों से मुलाकातवर्ष 2018 में मथुरा सेना भर्ती में फेल हुए युवकों को दोनों दलाल मिले. उन्होंने पीड़ित रिंकू ओर छोटेलाल और एक अन्य को सेना में भर्ती कराने का भरोसा दिलाया, जिसके एवज दलालों ने पीड़ितों से 5 लाख की मांग की. दोनों युवक दलालो के झांसे में आ गए और दलालों को 80 हजार रुपए की पहली किश्त दे दी. तभी से युवकों को नई-नयी भर्ती के नाम पर ठगने का सिलसिला शुरू हो गया.

फर्जी दस्तावेज दिखा कर की धोखाधड़ी

शिकायतकर्ताओ ने बताया कि उन्हें 2019 की कोलकाता की सेना भर्ती के लिए दलालों ने कोलकाता बुलाया था. वहां उन्होंने उन्हें एडमिट कार्ड भी दिया था. एक खाली कमरे में बैठा कर रिटर्न पेपर भी ले लिया गया, जिसके बाद फर्जी मेरिट लिस्ट बना कर युवकों की ओर धनराशि की मांग की गई.


प्रलोभन देकर कराई गिरफ्तारी

दलालों के द्वारा ठगे गए युवकों ने दोनो ठगों को वर्तमान में चल रही सेना भर्ती में अन्य युवकों की भर्ती कराने का प्रलोभन देकर आगरा बुलाया. इस प्रलोभन में दलाल फंस गए और वह आगरा पहुंच गए. थाना कमला नगर पुलिस ने टोरेंट ऑफिस के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और कूटरचित दस्तावेज बनाने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ठगों के इस गिरोह के मुख्य आरोपी की तलाश में गिरफ्तार युवकों से पुछताछ की जा रही है.

Last Updated : Mar 14, 2021, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.