ETV Bharat / state

आगरा: सांड़ के आतंक से गांव में दहशत, 12 से ज्यादा ग्रामीण घायल - सांड़ के हमले से बारह घायल

एत्मादपुर तहसील के ग्राम विरूनी में सांड़ के आतंक से ग्रामीणों का जीना दुर्लभ है. अब तक सांड़ ने लगभग 12 से अधिक ग्रामीणों को घायल कर दिया है. जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि घटना की शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

सांड़ के हमले से 12 से ज्यादा ग्रामीण घायल.
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 3:01 PM IST

आगरा: घटना जिले के एतमादपुर तहसील के ग्राम विरूनी की है. जहां सांड़ के आतंक से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त है. अब तक सांड़ ने लगभग 12 से अधिक ग्रामीणों को घायल कर दिया है, जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है. शिक्षकों के अनुसार सांड़ के आतंक के चलते स्कूल जाने वाले छात्रों की संख्या में भारी गिरावट आई है. प्राथमिक विद्यालय बिरुनी में कुल 112 छात्र-छात्राएं है, लेकिन उनमें से मात्र 40 से 45 छात्र ही स्कूल आ रहे हैं.

सांड़ के हमले से 12 से ज्यादा ग्रामीण घायल.

स्कूली बच्चाें में खौफ-

  • विरुनी गांव में आंवारा सांड़ के आतंक से गांव में मचा हड़कंप.
  • सांड़ के हमले से लगभग 12 ग्रामीण हुए घायल.
  • सांड़ के आतंक से ग्रामीण घरों में हुए कैद.
  • सांड़ के आतंक से बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं.
  • सांड़ के आतंक से स्कूलों में घटने लगी है छात्रों की संख्या.
  • सांड़ के आतंक से शिक्षक स्कूल के दरवाजों में ताला लगा कर कर रहे हैं शिक्षण कार्य.

मामला संज्ञान में आया है. सांड़ को सबंधित अधिकारियों को भेजकर जल्द ही पकड़वाया जाएगा.
-गरिमा सिंह, एसडीएम एत्मादपुर

सांड़ के आतंक से बच्चे स्कूल आने से डर रहे हैं. इस घटना से छात्रों की संख्या स्कूलों में घटने लगी है. घटना के बाद से स्कूल के दरवाजों में ताला लगा कर हम पढ़ा रहे हैं.
-शिखा चौहान, शिक्षिका

आगरा: घटना जिले के एतमादपुर तहसील के ग्राम विरूनी की है. जहां सांड़ के आतंक से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त है. अब तक सांड़ ने लगभग 12 से अधिक ग्रामीणों को घायल कर दिया है, जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है. शिक्षकों के अनुसार सांड़ के आतंक के चलते स्कूल जाने वाले छात्रों की संख्या में भारी गिरावट आई है. प्राथमिक विद्यालय बिरुनी में कुल 112 छात्र-छात्राएं है, लेकिन उनमें से मात्र 40 से 45 छात्र ही स्कूल आ रहे हैं.

सांड़ के हमले से 12 से ज्यादा ग्रामीण घायल.

स्कूली बच्चाें में खौफ-

  • विरुनी गांव में आंवारा सांड़ के आतंक से गांव में मचा हड़कंप.
  • सांड़ के हमले से लगभग 12 ग्रामीण हुए घायल.
  • सांड़ के आतंक से ग्रामीण घरों में हुए कैद.
  • सांड़ के आतंक से बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं.
  • सांड़ के आतंक से स्कूलों में घटने लगी है छात्रों की संख्या.
  • सांड़ के आतंक से शिक्षक स्कूल के दरवाजों में ताला लगा कर कर रहे हैं शिक्षण कार्य.

मामला संज्ञान में आया है. सांड़ को सबंधित अधिकारियों को भेजकर जल्द ही पकड़वाया जाएगा.
-गरिमा सिंह, एसडीएम एत्मादपुर

सांड़ के आतंक से बच्चे स्कूल आने से डर रहे हैं. इस घटना से छात्रों की संख्या स्कूलों में घटने लगी है. घटना के बाद से स्कूल के दरवाजों में ताला लगा कर हम पढ़ा रहे हैं.
-शिखा चौहान, शिक्षिका

Intro: आगरा। विरुनी गांव में आवारा सांड का आतंक।
अब तक एक दर्जन ग्रामीण हुए घायल।
आवारा सांड के आतंक से ग्रामीण घरों में कैद।
गांव में सांड से दहशत का माहौल।
स्कूल जाने से डरते है। मासूम बच्चे।
स्कूल में घटने लगी छात्रों की संख्या।
स्कूल का दरवाजे से ताला लगा शिक्षक कर शिक्षण कार्य।Body:आगरा। सांड के आतंक से ग्रामीणों का जीना दुश्वार है। अब तक सांड ने दर्जनों ग्रामीणों को घायल कर दिया है। जिनका उचार चल रहा है। ।
आगरा जिले की एतमादपुर तहसील के ग्राम विरूनी में ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त है। ग्रामीण पशुओं के चारा लाने में डर रहे है। वहीं शिक्षकों के अनुसार स्कूल जाने वाले छात्रों की संख्या में भारी गिरावट आई है। प्राथमिक विद्यालय बिरुनी में कुल 112 छात्र छात्राएं पंजीकृत है। लेकिन उनमें से मात्र 40 से 45 छात्र स्कूल पहुंच रहे है। वहीं शिक्षक बच्चो को स्कूल का दरवाजा बंद कर शिक्षण कार्य कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एसडीएम एत्मादपुर गरिमा सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया कल सांड को सबंधित अधिकारियो को भेज पकड़वाया जाएगा।Conclusion:बाइट। गरिमा सिंह एसडीएम एत्मादपुर।
बाइट। शिखा चौहान। शिक्षिका।
बाइट। नत्थी लाल ग्रामीण।
बाइट। भंवर सिंह। ग्रामीण

नोट। यह खबर पुनः भेजी है। एसडीएम की बाइट सहित । पूर्व में भेजी गई खबर में एसडीएम की बाइट नहीं हो पाई थी।
मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत।
एत्मादपुर आगरा।
8273230741,9997712037
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.