ETV Bharat / state

आगरा: रेलवे का सामान ले जा रहा ट्रक पेड़ से टकराया, पांच घायल - आगरा की खबरें

यूपी के आगरा में एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र के ग्राम चमरौला स्टेशन के समीप रेल पटरी की मरम्मत करने में लिए सामान लेकर जा रहा ट्रक पेड़ से टकरा गया. हादसे में ट्रक में सवार पांच कर्मचारी घायल हो गए.

ट्रक पेड़ से टकराया.
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 6:05 PM IST

आगरा: मामला जिले की एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र का है, जहां रेल पटरी की मरम्मत के लिए सामान लेकर जा रहा ट्रक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक में सवार पांच कर्मचारी घायल हो गए. यह कर्मचारी रेलवेे लाइन की मरम्मत का कार्य करने जा रहे थे. चीख-पुकार सुन कर बचाव के लिए आस- पास के खेतो में काम कर रहे किसान ट्रक की ओर भागे. घायलों को उपचार के लिए आगरा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक पेड़ से टकराया.
पेड़ से टकराया ट्रक-
  • मामला एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र के चमरौला रेलवे स्टेशन का है।
  • बुधवार सुबह टूंडला जंक्शन के स्टोर रूम से रेल पटरी मरम्मत करने का सामान लेकर सरकारी ट्रक चमरौला स्टेशन आ रहा था.
  • ट्रक स्टेशन से 500 मीटर पहले सामने से आ रहे वाहन को बचाते समय पेड़ से टकरा गया.
  • ट्रक में बैठे 5 व्यक्ति चालक मुकेश कुमार, गैंगमैन सुनील, महावीर, प्रवेश, वीरेंद्र, घायल हो गए.
  • निजी वाहन द्वारा घायल अवस्था में उनको आगरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी एस एसई पीडी टंडन, जेई नरेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:- आगराः ढाबे पर देर रात खाना खा रहे जूनियर डॉक्टरों से भिडे़ इंस्पेक्टर

टूंडला से जलेसर रोड मांनिगपुर तक रेलवेे लाइन की मरम्मत करने के लिए अधिकतर गैंगमैन सामान लाने और ले जाने के लिए इसी ट्रक का प्रयोग करते हैं. जो कि काफी पुराना है.

आगरा: मामला जिले की एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र का है, जहां रेल पटरी की मरम्मत के लिए सामान लेकर जा रहा ट्रक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक में सवार पांच कर्मचारी घायल हो गए. यह कर्मचारी रेलवेे लाइन की मरम्मत का कार्य करने जा रहे थे. चीख-पुकार सुन कर बचाव के लिए आस- पास के खेतो में काम कर रहे किसान ट्रक की ओर भागे. घायलों को उपचार के लिए आगरा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक पेड़ से टकराया.
पेड़ से टकराया ट्रक-
  • मामला एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र के चमरौला रेलवे स्टेशन का है।
  • बुधवार सुबह टूंडला जंक्शन के स्टोर रूम से रेल पटरी मरम्मत करने का सामान लेकर सरकारी ट्रक चमरौला स्टेशन आ रहा था.
  • ट्रक स्टेशन से 500 मीटर पहले सामने से आ रहे वाहन को बचाते समय पेड़ से टकरा गया.
  • ट्रक में बैठे 5 व्यक्ति चालक मुकेश कुमार, गैंगमैन सुनील, महावीर, प्रवेश, वीरेंद्र, घायल हो गए.
  • निजी वाहन द्वारा घायल अवस्था में उनको आगरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी एस एसई पीडी टंडन, जेई नरेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:- आगराः ढाबे पर देर रात खाना खा रहे जूनियर डॉक्टरों से भिडे़ इंस्पेक्टर

टूंडला से जलेसर रोड मांनिगपुर तक रेलवेे लाइन की मरम्मत करने के लिए अधिकतर गैंगमैन सामान लाने और ले जाने के लिए इसी ट्रक का प्रयोग करते हैं. जो कि काफी पुराना है.

Intro:
आगरा। रेलवे लाइन मरम्मत का सामान ले जा रहा ट्रक पेड़ से टकराया। पांच घायल।।
ट्रक में सवार पांच कर्मचारी हुए घायल।
रेलवेे लाइन का मरमत कार्य करने जा रहे थे कर्मचारी।
चीख पुकार सुन बचाव कार्य को दौड़े ग्रामीण।
आगरा निजी हॉस्पिटल में चल रहा घायलों का उपचार।

। Body:आगरा जिले की एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र के ग्राम चमरौला स्टेशन के समीप रेल पटरी की मरम्मत करने में लिए सामान लेकर जा रहा ट्रक पेड़ से टकरा गया। ट्रक में सवार पांच कर्मचारी घायाल हो गए। घायल अवस्था में उनको आगरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला एतमादपुर तहसील के थाना बरहन क्षेत्र के चमरौला रेलवे स्टेशन का है। बुधवार सुबह टूंडला जंक्शन के स्टोर रूम से रेल पटरी मरम्मत करने का सामान लेकर सरकारी ट्रक चमरौला स्टेशन आ रहा था। ट्रक स्टेशन से 500 मीटर पहले सामने से अा रहे बाहन को बचाते समय पेड़ से टकरा गया। पेड़ से टकराने की आवाज इतनी तेज थी आसपास खेतो में काम कर रहे किसान ट्रक की ओर भाग खड़े हुए। ट्रक में बैठे 5 लोग चालक मुकेश कुमार पुत्र कालीचरन निवासी लोधई थाना सहपऊ हाथरस , गैंगमैन सुनील, महावीर, प्रवेश, वीरेंद्र, घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन द्वारा आगरा स्ट्थ् हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना पर मिलते ही डायल हंड्रेड भी घटनास्थल पहुंची घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे। जिसमें एस एसई पीडी टंडन , जेई नरेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे गए।
बिना फिटनेस के दौड़ रहा ट्रक।
टूंडला से जलेसर रोड (मानिग पुर) तक रेलवेे लाइन की मरम्मत करने के लिए अधिकतर गैंगमैन सामान लाने व लेजाने के लिए इसी ट्रक का प्रयोग करते है। जो कि काफी पुराना है। सूत्रों की मानें तो ट्रक खटारा हालात में है।
Conclusion:बाइट। राज सिंह रेलवेे अधिकारी।
मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत।
8273230741,9997712037
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.