ETV Bharat / state

आगरा: कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत - आगरा में ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार रात एक बेकाबू ट्रक ने 40 कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक घायल हो गये.

हादसे में तीन कांवड़ियों की हुई मौत
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:02 AM IST

आगरा: सावन के पवित्र माह में ट्रैक्टर में बैठकर सोरों से कांवड़ लेने जा रहे कांवड़ियों को अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर में सवार 40 कांवड़ियों में से तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से अधिक घायल हो गये.

कांवड़ियों के ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर.

कैसे हुआ हादसा

  • शुक्रवार रात आगरा ग्वालियर हाईवे पर पंजाब नंबर के बेकाबू ट्रक ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
  • ट्रैक्टर में सवार 40 कांवड़ियों में से तीन की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक घायल हो गये.
  • इलाके की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
  • सभी कांवड़िए थाना इरादत नगर क्षेत्र के बंसीपुरा, पचमोडी और डुंडीपुरा गांव के निवासी हैं.
Intro:सावन के माह में ट्रेक्टर ट्राली में बैठकर सोरों से कांवड़ लेने जा रहे कांवड़ियों को अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गयी और एक दर्जन घायल हो गए।बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रेक्टर में 40 कांवड़िये सवार थे।

Body:बीती देर रात आगरा ग्वालियर हाइवे पर थाना सैयां के सिकंदरपुर गांव के पास पर देर रात बड़ा हादसा हो गया।यहां पंजाब नम्बर के बेकाबू ट्रक ने कांवड़ियों को लेकर जा रहे ट्रेक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही ट्रेक्टर पलट गया।हादसे के वक्त ट्रैक्टर में करीब 40 कावड़िए सवार थे। इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन कावड़िए घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है।बताया जा रहा है यह सभी कावड़िए थाना इरादत नगर क्षेत्र के बंसीपुरा, पचमोडी और डुंडीपुरा गांव के रहने वाले हैं यह सभी कांवड़िए अपने गांव से 11000 रुपए की कावड़ लेने के लिए सोरों जा रहे थे।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।हादसे की जानकारी के बाद से मृतक कावड़ियों के घरों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


बाईट-बच्चन सिंह प्रत्यक्षदर्शी

बाईट देव कांत त्यागी प्रत्यक्ष दर्शीConclusion:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.